Advertisement

आनंद शर्मा ने CWC की बैठक में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर उठाए सवाल, बोले- वोटर लिस्ट बनाने में नियमों पालन नहीं हुआ

Anand Sharma question regarding election of congress President in CWC meeting Rules not followed in making voter list ntc आनंद शर्मा ने पिछले दिनों कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश इकाई की संचालन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उनका कहना था कि उन्हें लगातार अलग-थलग रखे जाने और अपमानित करने के कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा. गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर अपरिपक्व होने का आरोप लगाया.

सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस के असंतुष्ट नेता आनंद शर्मा उठाए सवाल (फाइल फोटो) सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस के असंतुष्ट नेता आनंद शर्मा उठाए सवाल (फाइल फोटो)
मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:19 AM IST

कांग्रेस की रविवार को कार्य समिति की बैठक की गई. इसमें पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव की तारीख फिर से बढ़ने की अफवाह पर भी विराम लगा दिया गया. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को चुनाव होगा. 19 अक्टूबर को काउंटिंग होगी और उसी दिन रिजल्ट आ जाएगा. 

केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने चुनाव कार्यक्रम पढ़कर सुनाया. इसके बाद वर्चुअल मीटिंग में कई नेताओं ने बोलने के लिए अपने हाथ उठाए लेकिन पार्टी के असंतुष्ट नेता आनंद शर्मा को बोलने का मौका मिला. सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ नेता  ने चुनाव कार्यक्रम का समर्थन करने के बजाए कहा कि वह  चुनावी कोलाज तैयार करने के लिए अपनाई जा रही प्रक्रिया को लेकर चिंतित हैं.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक  उन्होंने पूछा कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने को लेकर क्या पार्टी के संविधान के तहत उचित प्रक्रिया का पालन किया गया या नहीं. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने कहा कि मुझे सूचना मिली है कि नियत प्रक्रिया का पालन नहीं किया जा रहा. उन्होंने कहा कि कई स्तरों पर समिति के सदस्य इस बात से अनजान थे कि क्या हो रहा है? नेता ने कहा कि एआईसीसी प्रतिनिधियों को चुनने की प्रक्रिया पर अस्पष्टता थी जो पार्टी के संविधान में निर्धारित नियमों का उल्लंघन है. 

सूत्रों के मुताबिक बैठक में आनंद ने कहा कि ब्लॉक, जिला समितियों और बीसीसी को इस बारे में अंधेरे में रखा गया था कि सूची में कौन थे और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक सूची प्रकाशित को प्रकाशित कर दिया गया. शर्मा ने कहा कि उन्होंने ग्राउंड पर जाकर क्रॉस-चेक किया तो चिंताओं को सही पाया.

Advertisement

आनंद शर्मा ने इंडिया टुडे से इस बात पुष्टि की कि उन्होंने वास्तव में इस मुद्दे को उठाया. कांग्रेस अध्यक्ष ने उनकी बात सुनी और मिस्त्री को इस आपत्ति को खत्म करने के लिए कहा है.

सोनिया गांधी ने कहा कि इस मुद्दे पर बात होनी चाहिए. हालांकि सीईए के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने जवाब दिया कि प्रतिनिधियों की सूची रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा देखी गई थी. यह राज्य अध्यक्षों और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को भी उपलब्ध कराई जाएगी.

आनंद द्वारा मतदाता सूची में हेराफेरी करने और नेताओं को हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर करने के लिए पार्टी की आलोचना करने के बीच यह बात सामने आई है. हालांकि कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने उनके इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि बैठक में किसी ने भी कोई सवाल या संदेह खड़ा नहीं किए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement