Advertisement

हरियाणा: मंत्री संदीप सिंह पर लगे छेड़छाड़ के आरोप पर बोले अनिल विज- CM से बात करेंगे, न्याय दिलाना हमारा काम

हरियाणा के खेल मंत्री और पूर्व ओलंपियन संदीप सिंह को लेकर लेडी कोच ने एक नहीं कई गंभीर आरोप लगाए हैं. लेडी कोच की ओर से कहा गया है कि उनकी तरफ से महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छोड़ की गई है. अपने केस को लेकर पीड़िता ने कहा कि संदीप सिंह ने मुझे इंस्टाग्राम के जरिए कॉन्टैक्ट किया था.

संदीप सिंह (File Photo) संदीप सिंह (File Photo)
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 01 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ के आरोपों के बाद गृह मंत्री अनिल विज का बयान आया है. गृहमंत्री ने कहा है कि उन्होंने महिला की पूरी बात सुनी है. वे मंत्री से भी बात करेंगे और इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी इस मामले पर चर्चा की जाएगी. विज ने कहा कि न्याय दिलाना उनका काम है.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले संदीप सिंह खेल विभाग सीएम खट्टर को सौंप चुके हैं. इस मामले में मंत्री के खिलाफ पहले ही एफआईआर की गई थी, जिसके बाद जांच के लिए डीजीपी की ओर से 3 सदस्यीय SIT का गठन किया गया था. संदीप सिंह ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा था कि ये सब मेरी इमेज को बर्बाद करने के लिए किया गया है.

लेडी कोच ने क्या बताया है?

हरियाणा के खेल मंत्री और पूर्व ओलंपियन संदीप सिंह को लेकर लेडी कोच ने एक नहीं कई गंभीर आरोप लगाए हैं. लेडी कोच की ओर से कहा गया है कि उनकी तरफ से महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छोड़ की गई है. अपने केस को लेकर पीड़िता ने कहा कि संदीप सिंह ने मुझे इंस्टाग्राम के जरिए कॉन्टैक्ट किया था. वो किसी वैनिश मोड के जरिए बात कर रहे थे जिस वजह से सभी बातें डिलीट हो गईं. अब आरोप ये लग रहा है कि इस बातचीत के बाद संदीप सिंह ने लेडी कोच को अपने सरकारी आवास पर बुलाया था. कुछ डाक्यूमेंट्स के नाम पर आने के लिए कहा गया और फिर वहां पर छेड़छाड़ की गई.

Advertisement

पीड़िता के मुताबिक मंत्री द्वारा उन्हें मनपसंद पोस्टिंग और दूसरी सुविधाओं का लालच दिया गया था. कहा गया था कि अगर बात मानी जाएगी, तो सबकुछ मिलेगा. लेकिन अब क्योंकि लेडी कोच ने मंत्री की कोई भी मांग नहीं मानी, आरोप लग रहा है कि इस वजह से उनका कहीं और ट्रांसफर कर दिया गया और उनकी ट्रेनिंग को भी बंद करवा दिया गया. बड़ी बात ये है कि पीड़िता द्वारा मुख्यमंत्री से लेकर दूसरे मंत्रियों से संपर्क किया गया था, मदद की अपील हुई थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ. इस मामले में विपक्ष राज्य सरकार पर हमलावर है.

संदीप सिंह ने आरोप पर क्या बोला?

वहीं टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन संदीप सिंह ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया था. उनकी ओर से बयान जारी करते हुए कहा गया था कि एक जूनियर कोच ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए हैं. मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है, मैंने तो उस लेडी कोच से कभी मुलाकात भी नहीं की. उनकी तरफ से जो प्रेस कॉन्फ्रेस की गई, वो भी INLD के दफ्तर से हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement