Advertisement

Aajtak के MoTN के बीच 'INDIA' को झटका, पंजाब में नहीं होगा AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन

आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी संदीप पाठक ने आजतक पर आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि सीट शेयरिंग कमेटी ने पंजाब में गठबंधन नहीं करने का फैसला लिया है. बता दें कि 13 लोकसभा सीटों वाले पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार है और कांग्रेस वहां उनके साथ गठबंधन करना चाहती थी.

aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 08 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया ब्लॉक को एक और तगड़ा झटका लगा है. पंजाब में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से गठबंधन करने से इनकार कर दिया है. आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने आधिकारिक तौर पर गठबंधन नहीं करने का ऐलान कर दिया है. 

संदीप पाठक ने आजतक पर आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि सीट शेयरिंग कमेटी ने पंजाब में गठबंधन नहीं करने का फैसला लिया है. बता दें कि 13 लोकसभा सीटों वाले पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार है और कांग्रेस वहां उनके साथ गठबंधन करना चाहती थी.

Advertisement

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में गठबंधन नहीं होने की खबरों के बीच इंडिया टुडे-सी वोटर का मूड ऑफ द नेशन का सर्वे भी हुआ है जिसमें दोनों ही पार्टियों को बराबर-बरासर सीटें मिलती दिख रही हैं.  

गठबंधन नहीं होने पर किसे कितनी सीटें

पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें है. यहां अगर आज चुनाव हुए तो आम आदमी पार्टी का वोट शेयर बढ़कर 27.2 फीसदी पहुंच गया है. पिछले चुनाव में जहां AAP को एक सीट मिली थी, वो बढ़कर पांच सीट पर पहुंच गई है. तो वहीं कांग्रेस को 37.6 फीसदी, बीजेपी 16.9 फीसदी, अकाली दल को 14.4 फीसदी और अन्य के खाते में 3.9 फीसदी वोट शेयर जाता हुआ दिख रहा है. वहीं अगर इसे सीटों के लिहाज से देखें तो कांग्रेस को पांच, बीजेपी को दो सीटें और एक सीटें अन्य को मिल सकती है.

Advertisement

पंजाब में पिछले लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को सिर्फ एक सीट मिली थी. उसके अलावा कांग्रेस को 8 सीटें मिली थीं. जो कि इस बार घटकर 5 सीटों का अनुमान है, जबकि अकाली दल को दो सीटें मिली थीं, जो कि एक पर पहुंच रही है. वहीं, बीजेपी अपनी दोनों सीट बचाती हुई दिख रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement