Advertisement

UP: अराधना मिश्रा चुनी गईं कांग्रेस विधायक दल की नेता, रामपुर खास से दर्ज की थी जीत

उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस सिर्फ 2 सीटों पर जीत दर्ज कर सकी. कांग्रेस के टिकट पर अराधना मिश्रा 'मोना' ने रामपुर खास और महराजगंज के फरेंदा से वीरेंद्र चौधरी ने जीत हासिल की थी.

अराधना मिश्रा (File Photo) अराधना मिश्रा (File Photo)
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 27 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:31 PM IST
  • यूपी विधानसभा चुनाव में सिर्फ 2 सीटों पर जीत दर्ज कर सकी कांग्रेस
  • अराधना मिश्रा को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का करीबी माना जाता है

उत्तर प्रदेश चुनाव में जीते कांग्रेस के सिर्फ 2 विधायकों में शामिल अराधना मिश्रा (Aradhana Misra) को यूपी कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है. रविवार को पार्टी महासचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल ने पत्र जारी कर अराधना मिश्रा को आधिकारिक तौर पर नियुक्त करने का ऐलान किया. उन्होंने पत्र में लिखा कि पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अराधना को विधायक दल का नेता नियुक्त किया है.

Advertisement

बता दें कि 10 मार्च 2022 को आए उत्तर प्रदेश चुनाव के नतीजों में कांग्रेस सिर्फ 2 सीटों पर जीत दर्ज कर सकी थी. कांग्रेस के टिकट पर अराधना मिश्रा 'मोना' ने रामपुर खास और महराजगंज के फरेंदा से वीरेंद्र चौधरी ने जीत हासिल की थी. इस चुनाव में भाजपा गठबंधन ने 403 विधानसभा सीटों में से 273 सीटें हासिल कीं थीं. 

111 सीट जीतकर प्रमुख विपक्षी पार्टी बनी सपा

यूपी चुनाव में BJP को 255 और उसके 2 सहयोगी दल, अपना दल (सोनेलाल) को 12 और निषाद पार्टी को 6 सीटें मिलीं. वहीं, समाजवादी पार्टी गठबंधन ने 125 सीटों पर विजय प्राप्त की थी. इसमें सपा को 111 तो वहीं उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल को 8 और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को 6 सीटों पर कामयाबी मिली है. मायावती की बहुजन समाज पार्टी सिर्फ एक सीट हासिल कर सकी है. 2 सीटें अन्य के खाते में आई हैं. 

Advertisement

पिछले चुनाव में कांग्रेस को मिली थीं 7 सीटें

बता दें कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 7 सीटों से संतोष करना पड़ा था. पिछला यूपी चुनाव कांग्रेस और सपा ने मिलकर लड़ा था, लेकिन इसके बावजूद भी पार्टी कोई कमाल नहीं दिखा सकी. प्रियंका गाधी ने हाथरस, लखीमपुर, उन्नाव आदि जैसे मुद्दे उठाकर यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा था. बता दें कि 2017 में भी आराधना मिश्रा को ही कांग्रेस के विधायक दल का नेता चुना गया था. अराधना को प्रियंका गांधी का करीबी माना जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement