Advertisement

अरुणाचल प्रदेश में BJP के 5 उम्मीदवारों की जीत पक्की, विरोध में नहीं खड़ा हुआ कोई प्रत्याशी

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के मुक्तो विधानसभा क्षेत्र से निर्विरोध जीतने की उम्मीद है. इतना ही नहीं बीजेपी के कई अन्यू उम्मीदवार भी अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से निर्विरोध जीतने वाले हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • ईटानगर,
  • 28 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST

अरुणाचल प्रदेश में वोटिंग से पहले ही सीएम पेमा खांडू सहित बीजेपी के 5 प्रत्याशियों की जीत लगभग तय हो गई है. दरअसल, इन प्रत्याशियों के विरोध के कोई उम्मीदवार खड़ा ही नहीं हुआ है. किसी भी उम्मीदवार ने इनके खिलाफ नामांकन नहीं किया है. बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को विधानसभा की 60 सीटों के लिए मतदान होना है.

Advertisement

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के मुक्तो विधानसभा क्षेत्र से निर्विरोध जीतने की उम्मीद है. इतना ही नहीं बीजेपी के कई अन्यू उम्मीदवार भी अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से निर्विरोध जीतने वाले हैं. 

विपक्षी नेताओं ने नहीं दखिल किया नामांकन

मीडिया रिपोर्ट्स से संकेत मिलता है कि अरुणाचल प्रदेश की पापुम पारे सहित कई सीटों पर विपक्षी उम्मीदवारों ने नामांकन ही नहीं किया है. इससे इन 5 सीटों पर सत्ताधारी दल की जीत का रास्ता बेहद आसान हो गया है.

इन सीटों पर मजबूत हुई बीजेपी की स्थिति

सगाली से एर रातू तेची निर्विरोध जीत हासिल करने के लिए एक और प्रमुख दावेदार के रूप में उभरे हैं. इसके अलावा, निचले सुबनसिरी जिले के जीरो से एर हेज अप्पा को किसी विरोध का सामना नहीं करना पड़ा है, जिससे भाजपा की स्थिति और मजबूत हो गई है.

Advertisement

नबाम तुकी लड़ रहे हैं संसदीय चुनाव

इसके अलावा ताली से जिक्के ताको, तलिहा से न्यातो डुकोम, सागाली से रातू तेची और रोइंग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से मुच्चू मीठी भी निर्विरोध जीत हासिल करेंगे. बता दें कि सागली से विधायक के रूप में 30 साल तक सेवा देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी ने इस बार संसदीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. वह आलो से चुनाव लड़ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement