Advertisement

'INDIA' की बैठक से पहले उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी से मिले अरविंद केजरीवाल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि शिष्टाचार मुलाकात के दौरान देश के 'राजनीतिक मुद्दों' पर चर्चा हुई. सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल मंगलवार को गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे.

उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी से मिले अरविंद केजरीवाल उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी से मिले अरविंद केजरीवाल
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:48 AM IST

विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक से एक दिन पहले सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. हालांकि टीएमसी सांसद और बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के साउथ एवेन्यू आवास पर लगभग 45 मिनट की बैठक में हुई चर्चा पर केजरीवाल ने कोई टिप्पणी नहीं की.

बाद में केजरीवाल ने अपने आवास पर उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे, संजय राउत और प्रियंका चतुर्वेदी सहित अन्य शिवसेना (यूबीटी) नेताओं से भी मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने एक्स पर लिखा, "आज अपने आवास पर शिवसेना प्रमुख एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी एवं अन्य शिवसेना नेताओं की मेहमाननवाज़ी का सौभाग्य प्राप्त हुआ."

Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि शिष्टाचार मुलाकात के दौरान देश के 'राजनीतिक मुद्दों' पर चर्चा हुई.

सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल मंगलवार को गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक्स पर उद्धव ठाकरे और अन्य शिवसेना (यूबीटी) नेताओं के साथ अपनी बैठक की तस्वीरें भी साझा कीं और कहा कि उन्हें अपने आवास पर उनकी मेजबानी करने का सौभाग्य मिला है.

बता दें कि आज मंगलवार को INDIA गठबंधन की बैठक दिल्ली के अशोका होटल में होने वाली है. 6 दिसंबर को गठबंधन की प्रस्तावित बैठक ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सहित कई शीर्ष नेताओं द्वारा भाग लेने में असमर्थता व्यक्त करने के बाद स्थगित कर दी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement