Advertisement

PAK में भारतीय मिसाइल गिरने के मसले पर बोले असदुद्दीन ओवैसी- रक्षामंत्री के बयान से कुछ समझ नहीं आया

पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक मेजर बाबर इफ्तिखार ने 10 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि 9 मार्च को भारत की तरफ से एक सुपरसोनिक ऑब्जेक्ट ने उनके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया. उन्होंने बताया कि सुपरसोनिक ऑब्जेक्ट ने तीन मिनट 44 सेकेंड में पाकिस्तानी क्षेत्र के अंदर 124 किलोमीटर की दूरी तय की थी. 

असदुद्दीन ओवैसी. -फाइल फोटो असदुद्दीन ओवैसी. -फाइल फोटो
आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST
  • मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में राजनाथ सिंह ने दिया था बयान
  • ओवैसी ने ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए किया ट्वीट

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा है कि पाकिस्तान में भारतीय मिसाइल के गिरने के संबंध में रक्षामंत्री के बयान से मुझे कुछ समझ नहीं आया है. रिपोर्ट में मिसाइल दागने की घटना का डरावना विवरण है जिसे समझाया जाना चाहिए था. 

उन्होंने पूछा कि क्या यह सच है कि लॉन्चर पर और मिसाइलें थीं जिन्हें पहले वाले के बाद उड़ान भरने से रोकना पड़ा था? क्या हम दो परमाणु-सशस्त्र देशों के बीच इस तरह की कार्रवाई के परिणामों की कल्पना भी करते हैं?

Advertisement

अपने ट्वीट में ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा, 'रिपोर्ट कहती है कि अगर मिसाइल अपने निर्धारित लक्ष्य तक पहुंच जाती तो हथियार से लैस हो जाती. निर्धारित लक्ष्य क्या था और क्या इसका मतलब यह है कि मिसाइल वारहेड के साथ थी?

उन्होंने कहा कि मिसाइल दुर्घटना के बारे में पारदर्शी और ईमानदार होने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पीएम मोदी और केंद्र सरकार को अपनी राजनीति और फिल्मों के प्रचार से ऊपर उठना चाहिए. ओवैसी ने कहा कि एक जिम्मेदार परमाणु शक्ति के रूप में भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा है और इस अक्षम सरकार के कारण इसे नष्ट नहीं होने दिया जा सकता.

बता दें कि मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 9 मार्च को अनजाने में मिसाइल छोड़े जाने को लेकर बयान दिया था. राजनाथ सिंह ने कहा कि यह घटना इंस्ट्रक्शन के दौरान अनजाने में हुई. मिसाइल यूनिट के रुटीन मेंटिनेंस और इंस्ट्रकशन के दौरान शाम करीब 7 बजे एक मिसाइल रिलीज़ हो गई, जो पाकिस्तान के क्षेत्र में जाकर गिरी. यह घटना खेदजनक है लेकिन ये राहत की बात है कि इस घटना से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement