Advertisement

कहीं विरासत, कहीं सियासी वर्चस्व की जंग... उपचुनाव में नेताओं के परिवारवालों की दावेदारी की लंबी लाइन

देश के छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान हो चुका है. महाराष्ट्र से लेकर बिहार, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव एक तरह से सियासी विरासत की लड़ाई है. सात में पांच सीटों पर टिकट के दावेदारों को देखें तो कहीं पर पत्नी अपने पति की विरासत को बढ़ाने के लिए तैयार है तो कहीं बेटा राजनीति को संभालने की तैयारी में है.

कुलदीप बिश्नोई, अनंत सिंह, रमेश लटके कुलदीप बिश्नोई, अनंत सिंह, रमेश लटके
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली ,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

देश के छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के ऐलान के साथ ही सियासी विरासत बचाए रखने की कोशिश तेज हो गई है. महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट सीट से लेकर बिहार की मोकामा-गोपालगंज, हरियाणा की आदमपुर और यूपी की गोला गोकर्णनाथ की विधानसभा सीट पर चुनाव होने हैं. इन सीटों पर तीन नवंबर को मतदान और छह नवंबर को वोटों की गिनती होगी.

Advertisement

उपचुनाव में टिकट के दावेदारों की फेहरिस्त देखें तो कहीं पत्नी अपने पति की विरासत को बरकार रखने के लिए चुनावी किस्मत आजमाना चाहती हैं तो कहीं कोई बेटा अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाना चाहता है. 

अंधेरी ईस्ट सीट पर रुतुजा लटके मैदान में
महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट सीट पर उपचुनाव हो रहा है. यह सीट शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन हो जाने से रिक्त हुई है. बीजेपी और शिंदे गुट ने मुंबई नगर निगम के पूर्व पार्षद मुरजी पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने दिवंगत रमेश लटके की पत्नी रुतुजा लटके को उतारा है. रमेश के निधन से उपजी सहानुभूति का फायदा रुतुजा लटके को मिलने की उम्मीद शिवसेना देख रही है. एनसीपी और कांग्रेस ने भी अंधेरी ईस्ट सीट पर उपचुनाव में रुतुजा को समर्थन करने का ऐलान किया है. ऐसे में देखना है कि रुतुजा लटके मुंबई की अंधेरी ईस्ट सीट पर अपने पति की विरासत बचाए रख पाती है या नहीं. 

Advertisement

बिहार की दोनों सीट पर पत्नियां दावेदार
बिहार में सियासी बदलाव के बाद पहली बार उपचुनाव हो रहे हैं. गोपालगंज और मोकामा सीट पर नीतीश-तेजस्वी सरकार की पहली परीक्षा तो बीजेपी के लिए इम्तिहान है. मोकामा सीट अनंत कुमार को दस साल की सजा होने के चलते रिक्त हुई है तो गोपालगंज सीट पर सुभाष सिंह के निधन से खाली हुई. गोपालगंज में बीजेपी से सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी चुनाव लड़ने की दावेदार मानी जा रही हैं. ऐसे ही मोकामा सीट पर आरजेडी अनंत सिंह की पत्नी नीलिमा देवी को उम्मीदवार बना सकती है. नीलिमा देवी ने दो दिन पहले ही तेजस्वी यादव से मुलाकात की है. माना जा रहा है कि बीजेपी और आरजेडी दोनों ही पार्टियां अपने-अपने मजबूत नेताओं की पत्नियों को चुनावी मैदान में उतार सकती हैं.

कुलदीप बिश्नोई के बेटे को मिलेगा टिकट!
हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने और इस्तीफा देने से खाली हुई है. इस सीट पर माना जा रहा है कि उपचुनाव में कुलदीप के बेटे भव्य बिश्नोई बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतर सकते हैं. कुलदीप विश्नोई ने अपने बेटे भव्य विश्नोई के लिए टिकट मांगा है. इस सीट पर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी सोनाली फोगाट प्रमुख दावेदारों में से रहीं, लेकिन पिछले दिनों उनका निधन हो गया. ऐसे में भव्य बिश्नोई के टिकट मिलने की संभावना है. 

Advertisement

कांग्रेस भी इस सीट पर मजबूत कैंडिडेट उतारने की प्लानिंग कर रही है, जिसकी जिम्मेदारी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ऊपर है. कांग्रेस से पूर्व मंत्रियों जय प्रकाश, संपत सिंह और किसान नेता कुर्दा राम नंबरदार के भी चुनाव लड़ने की चर्चा है. बीजेपी कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को मैदान में उतारती है तो कांग्रेस जय प्रकाश या फिर संपत सिंह के बेटे को टिकट देने पर विचार कर सकती है. AAP से सतेंद्र सिंह के चुनाव लड़ने की संभावना है, जो हाल ही में बीजेपी छोड़कर केजरीवाल का दामन थामा है. 

गिरि परिवार से कौन लड़ेगा चुनाव?
उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा की सीट पर उपचुनाव हो रहा है. यह सीट बीजेपी के विधायक रहे अरविंद गिरि के निधन के कारण खाली हुई है. अरविंद गिरि 5 बार इस सीट से विधायक रहे हैं, जिसके चलते उनके परिवार से किसी के चुनाव लड़ने की संभावना है. अरविंद गिरि की पत्नी सुधा गिरि नगर पालिका अध्यक्ष रह चुकी हैं और उसके भाई की पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष थी. अरविंद गिरि को एक बेटा और दो बेटियां हैं. बेटियों की शादी हो चुकी हैं और बेटा आर्मी में कैप्टन है. ऐसे में उनकी पत्नी ही चुनाव लड़ने की दावेदारी कर सकती है. ऐसा करती हैं तो बीजेपी भी उन्हें नजरअंदाज नहीं कर पाएंगी.

Advertisement

ओडिशा और तेलंगाना में भी उपचुनाव
ओडिशा के भद्रक जिले की धामनगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव बीजेपी विधायक बिष्णु चरण सेठी के निधन होने से हो रहा है. बीजेपी, बीजेडी और कांग्रेस तीनों ही पार्टियां उपचुनाव में उतरने की तैयारी में है. वहीं, तेलंगाना की मुनुगोड़े विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कांग्रेस के मौजूदा विधायक कोमातीरेड्डी राज गोपाल रेड्डी के इस्तीफे की वजह से हो रहा है. राज गोपाल रेड्डी बीजेपी में शामिल हो गए हैं और फिर से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. कांग्रेस से पलवई सरवंती को टिकट दिया है तो टीआरएस ने अभी नाम की घोषणा नहीं की है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement