Advertisement

सैफ पर हमले से छिड़ा सियासी संग्राम, केजरीवाल-ममता ने उठाए सवाल, CM फडणवीस का पलटवार

मुंबई के बांद्रा इलाके में देर रात 12वीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट में घुसपैठिए द्वारा बार-बार चाकू घोंपने के बाद सैफ अली खान को गंभीर चोटें आईं. उनकी पीठ से चाकू निकालने वाले डॉक्टरों के अनुसार अभिनेता खतरे से बाहर हैं. इस हमले को लेकर सियासी संग्राम शुरू हो गया है. मुंबई की सुरक्षा पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं.

सैफ अली खान पर बांद्रा स्थित उनके घर पर हमला हुआ है (फाइल फोटो) सैफ अली खान पर बांद्रा स्थित उनके घर पर हमला हुआ है (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:32 AM IST

सैफ अली खान पर हुए हमले को फिल्मी सितारे जहां लेकर नाराज हैं तो वहीं इस अटैक पर सियासत भी छिड़ गई है. अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे से लेकर तमाम विपक्षी नेता महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार और पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जवाब दिया है कि मुंबई को असुरक्षित शहर कहना गलत है. उन्होंने मुंबई को सुरक्षित बताया.

Advertisement

दरअसल, मुंबई के बांद्रा इलाके में देर रात 12वीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट में घुसपैठिए द्वारा बार-बार चाकू घोंपने के बाद सैफ अली खान को गंभीर चोटें आईं. उनकी पीठ से चाकू निकालने वाले डॉक्टरों के अनुसार अभिनेता खतरे से बाहर हैं.

ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अभिनेता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. बंगाल सीएम बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट किया, "प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के बारे में सुनना बहुत चिंताजनक है. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं. मुझे विश्वास है कि कानून अपना काम करेगा और जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शर्मिला दी, करीना कपूर और पूरे परिवार के साथ हैं."

वहीं दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "सैफ अली खान पर हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. उनके शीघ्र स्वस्थ होने और इस कठिन समय में उनके परिवार को शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं."

Advertisement

उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, "इससे पहले सलमान खान पर हमला किया गया था, बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी. अगर सरकार इतनी बड़ी हस्तियों को सुरक्षा नहीं दे सकती है, तो आम लोगों का क्या होगा? डबल इंजन वाली सरकार न तो सुशासन दे सकती है और न ही लोगों को सुरक्षा दे सकती है."

यह भी पढ़ें: चेहरे पर घबराहट, कंधे पर बैग... 6 सेकेंड का वो Video जिसमें भागता दिखा सैफ पर हमला करने वाला

मुंबई को कमजोर करने की कोशिश: प्रियंका चतुर्वेदी

शिवसेना यूबीटी नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सैफ के घर पर हुई घटना एक और हाई प्रोफाइल हत्या का प्रयास है. सैफ अली खान पर हमला एक बार फिर मुंबई पुलिस और गृह मंत्री पर सवाल उठाता है. यह उन घटनाओं के बाद हुआ है जो दिखाती हैं कि बड़े नामों को निशाना बनाकर मुंबई को कमजोर करने की जानबूझकर कोशिश की जा रही है.

उन्होंने एक्स पर लिखा, "सब कुछ बांद्रा में है. एक ऐसा इलाका जहां सबसे ज्यादा मशहूर हस्तियां रहती हैं, जहां पर्याप्त सुरक्षा होनी चाहिए. अगर मशहूर हस्तियां सुरक्षित नहीं हैं तो मुंबई में कौन सुरक्षित है? सैफ अली खान के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं."

Advertisement

गृह मंत्री पद से इस्तीफा दें फडणवीस: नाना पटोले

इसके अलावा महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने दावा किया कि अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले ने महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति को उजागर कर दिया है. उन्होंने कहा कि मशहूर हस्तियां, सत्तारूढ़ पार्टी के नेता और नागरिक असुरक्षित हैं. कांग्रेस नेता ने मांग की कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, जिन्हें उन्होंने अप्रभावी और कमजोर करार दिया, गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दें क्योंकि राज्य में बढ़ती अपराध दर सरकार की विफलता को दर्शाती है.

अभिनेताओं ने भी सुरक्षा पर उठाए सवाल

अभिनेत्री पूजा भट्ट ने एक पोस्ट में मुंबई पुलिस को टैग किया और शहर में "अराजकता" पर सवाल उठाया, जहां कई मशहूर हस्तियों के साथ-साथ शीर्ष उद्योगपति भी रहते हैं. उन्होंने कहा, "क्या इस अराजकता पर लगाम लगाई जा सकती है. हमें बांद्रा में और अधिक पुलिस की मौजूदगी की जरूरत है. शहर और खासकर उपनगरों की रानी, ​​पहले कभी इतनी असुरक्षित महसूस नहीं हुई."

अभिनेता चिरंजीवी ने लिखा, "सैफ अली खान पर एक घुसपैठिए द्वारा किए गए हमले की खबर से बहुत परेशान हूं. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और प्रार्थना करता हूं."

सैफ की 2009 की फिल्म "लव आज कल" के निर्देशक इम्तियाज अली ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अभिनेता की एक तस्वीर साझा की और लिखा, "मेरे बहादुर भाई."

Advertisement

परिणीति चोपड़ा ने कहा, "सैफ जल्दी ठीक हो जाओ."

सोनू सूद ने एक्स पर पोस्ट किया, "सैफ अली खान पर दुर्भाग्यपूर्ण हमले के बारे में सुनकर दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके शीघ्र स्वस्थ होने और पूरी तरह स्वस्थ होने के लिए हैं. मजबूत रहो, भाई. #सैफअलीखान"

यह भी पढ़ें: कैसे हुई सैफ अली खान पर हमला करने वाले की पहचान? टेक्नोलॉजी ने खोल दिए राज

अपराधी जल्द ही पकड़े जाएंगे: रवि किशन

अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, "वह मेरे दोस्त और सह-अभिनेता हैं. सरकार और पुलिस प्रशासन अपराधियों को पकड़ने के लिए काम कर रहे हैं. अपराधी जल्द ही पकड़े जाएंगे, मुंबई पुलिस की अच्छी प्रतिष्ठा है. उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी. अभिनेताओं की सुरक्षा को महत्व दिया जाना चाहिए. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सैफ जल्द ही ठीक हो जाएं."

दक्षिण के स्टार जूनियर एनटीआर, जिन्होंने हाल ही में तेलुगु हिट "देवरा" में सैफ के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया, ने कहा कि वह सैफ पर हमले के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हैं. उन्होंने कहा, "उनके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना और प्रार्थना करता हूं."

अभिनेता नील नितिन मुकेश ने लिखा, "सैफ सर और पूरे परिवार के साथ मेरी प्रार्थनाएं. यह वाकई बहुत दुखद है. आपकी बहादुरी और आपके परिवार के प्रति प्यार को उपचार, शक्ति और शांति मिले. जल्दी ठीक हो जाओ."

Advertisement

मुंबई एक मेगासिटी और सबसे सुरक्षित शहर: फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के आधार पर मुंबई को "असुरक्षित शहर" नहीं कहा जा सकता. गुरुवार को बांद्रा में सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल द्वारा भाजपा पर किए गए कटाक्ष का जवाब देते हुए फडणवीस ने कहा, "केवल एक घटना के आधार पर यह कहना गलत है कि मुंबई एक असुरक्षित शहर है. मुंबई एक मेगासिटी और सबसे सुरक्षित शहर है."

सीएम फडणवीस ने कहा कि हमें हमले के पीछे क्या मकसद हो सकता है, इस बारे में सारी जानकारी दी गई है. देश के सभी बड़े शहरों में मुंबई सबसे सुरक्षित शहर है, कुछ घटनाएं होती हैं और उन्हें गंभीरता से लिया जाना चाहिए, लेकिन उन घटनाओं के कारण मुंबई को असुरक्षित कहना सही नहीं है. पुलिस ने घटना को गंभीरता से लिया है और मामले की जांच के लिए कई टीमें बनाई गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement