Advertisement

बाबुल सुप्रियो को मनाने की कोशिशें तेज, आज शाम को फिर जेपी नड्डा के साथ मीटिंग

पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को मनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं. सोमवार शाम को आज फिर बाबुल सुप्रियो और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच मीटिंग हो सकती है. राजनीति से संन्यास की घोषणा के बाद जेपी नड्डा के साथ उनकी ये दूसरी मीटिंग है.

जेपी नड्डा और बाबुल सुप्रियो (फाइल फोटो-PTI) जेपी नड्डा और बाबुल सुप्रियो (फाइल फोटो-PTI)
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST
  • राजनीति छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं बाबुल
  • शनिवार को भी नड्डा के साथ की थी मीटिंग
  • आज शाम 6:30 बजे फिर हो सकती है बैठक

पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने शनिवार को राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था, लेकिन अब उन्हें मनाने की कोशिशें भी तेज हो गई हैं. बताया जा रहा है कि सोमवार शाम को बाबुल सुप्रियो और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की मीटिंग हो सकती है. ये मीटिंग शाम साढ़े 6 बजे के करीब होने की बात कही जा रही है. मीटिंग में बाबुल सुप्रियो को मनाने पर बात हो सकती है.

Advertisement

राजनीति छोड़ने की घोषणा के बाद बाबुल सुप्रियो और जेपी नड्डा के बीच ये दूसरी मीटिंग होगी. इससे पहले शनिवार को ही राजनीति छोड़ने के ऐलान के कुछ घंटों बाद ही दोनों के बीच मीटिंग हुई थी. दिल्ली में जेपी नड्डा के घर पर हुई ये मीटिंग दो घंटे तक चली थी. दोनों के बीच मीटिंग रात 9:30 बजे शुरू हुई थी और 11:30 पर खत्म हुई थी.

शनिवार को हुई इस मीटिंग में जेपी नड्डा ने बाबुल सुप्रियो को अपने फैसले पर दोबारा सोचने को कहा था और एक दिन का वक्त दिया था. माना जा रहा है कि मंगलवार तक साफ हो जाएगा कि बाबुल बीजेपी में रहेंगे या नहीं.

ये भी पढ़ें-- बाबुल सुप्रियो: बैंकर से शुरुआत, मायानगरी में मकाम, 50 साल में अब सियासत से संन्यास

बीजेपी की ओर से बाबुल की मनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं. पार्टी बार-बार बाबुल को फैसला बदलने के लिए मना रही है. इतना ही नहीं, अभी तक लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला (Om Birla) ने भी उन्हें मिलने का वक्त नहीं दिया है. 

Advertisement

क्या बदल सकता है बाबुल का फैसला?

इसको लेकर अभी कुछ साफ-साफ तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन ऐसी अटकलें जरूर लगाई जा रही हैं. इसका एक कारण ये भी है कि शनिवार को बाबुल ने जब फेसबुक पर राजनीति छोड़ने का ऐलान किया था तो उन्होंने लिखा था कि वो बीजेपी में हैं और रहेंगे. उन्होंने ये भी लिखा था कि वो टीएमसी या किसी दूसरी पार्टी में शामिल नहीं होंगे. हालांकि, कुछ देर बाद ही उन्होंने अपनी पोस्ट को अपडेट कर इस लाइन को हटा दिया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement