Advertisement

कर्नाटक CM बसवराज कैबिनेट विस्तार से पहले पहुंचे दिल्ली, बोले- चर्चा कर लेंगे Dy CM पर फैसला

कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि कर्नाटक के लिए जो चुनौती है उस पर गृह मंत्री के साथ चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि अमित शाह के साथ गुड गवर्नेंस के मुद्दे पर चर्चा हुई, कैबिनेट विस्तार पर अभी बात नहीं हुई है. डिप्टी सीएम पर भी फैसला नहीं हुआ है. इस बारे में चर्चा करके ही निर्णय होगा.

गृह मंत्री से मिले कर्नाटक CM बसवराज बोम्मई (फोटो-ट्विटर) गृह मंत्री से मिले कर्नाटक CM बसवराज बोम्मई (फोटो-ट्विटर)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST
  • CM बसवराज के सामने कैबिनेट विस्तार की चुनौती
  • डिप्टी सीएम का नाम तय करना मुश्किल भरा काम
  • गृह मंत्री से मिले बोम्मई, पीएम से भी करेंगे भेंट

कर्नाटक के नए सीएम बसवराज बोम्मई राज्य के सीएम का पदभार संभालने के बाद आज पहली बार दिल्ली आए हैं. बसवराज बोम्मई दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. आज शाम वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे. 

दिल्ली में आज उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. बसवराज बोम्मई ने कहा है कि अभी राज्य में डिप्टी सीएम के नाम पर फैसला नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि आलाकमान से चर्चा करने के बाद और राज्य नेतृत्व से विचार मंथन के बाद ही डिप्टी सीएम के नाम तय किए जाएंगे. बता दें कि राज्य में चर्चा है कि नए सीएम बसवराज के साथ दो या तीन डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं. 

Advertisement

कैबिनेट विस्तार पर अभी चर्चा नहीं

बसवराज बोम्मई ने कहा कि कर्नाटक के लिए जो चुनौती है उस पर गृह मंत्री के साथ चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि अमित शाह के साथ गुड गवर्नेंस के मुद्दे पर चर्चा हुई, कैबिनेट विस्तार पर अभी बात नहीं हुई है. डिप्टी सीएम पर भी फैसला नहीं हुआ है. इस बारे में चर्चा करके ही निर्णय होगा.

राज्य में राजनीतिक चुनौती नहीं
 
राज्य की राजनीतिक परिस्थिति पर उन्होंने कहा कि मैं पॉलिटिकल चैलेंज नहीं मानता हूं. हमारा राष्ट्रीय पक्ष है, वो मजबूत है. पूरे देश में हमारी सरकार बन रही है. इसीलिए पूरे देश के हिसाब से आलाकमान का जो मार्गदर्शन होगा, जो राय होगी, उसे लेकर मैं चलूंगा. इसमें कोई पॉलिटिकल चैलेंज नहीं है. 

बाढ़ और पिछले साल कोरोना की वजह से जो आर्थिक मुश्किलें थीं उसे पार करके आगे निकलना है. सीएम ने कहा कि मुझे उम्मीद है हमारी सरकार इससे निपट कर लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करेगी. 

Advertisement

कर्नाटक में कोरोना महामारी की चुनौती पर उन्होंने कहा कि केरल में जिस तरह से केस बढ़े हैं, उसके बाद हमने अपनी राज्य की सीमा को सील कर दिया है. मैं उम्मीद करता हूं कि कर्नाटक में कोरोना जल्द ही कंट्रोल में होगा. बसवराज बोम्मई पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह से भी मिले. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement