Advertisement

'माताओं और बहनों को घर में त्रिशूल रखना चाहिए', बंगाल में बीजेपी नेता ने आत्मरक्षा के लिए दी सलाह

बीजेपी नेता राजू बनर्जी (राजू बंधोपाध्याय) ने मंगलवार की रात बारानगर में देवी जगधात्री पूजा के दौरान पंडाल को संबोधित किया. यहां उन्होंने महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए हथियार उठाने तक की सलाह दे डाली.

बीजेपी नेता राजू बनर्जी (राजू बंधोपाध्याय) (File Photo) बीजेपी नेता राजू बनर्जी (राजू बंधोपाध्याय) (File Photo)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST

पश्चिम बंगाल में अगले साल पंचायत चुनाव होने हैं. इसको लेकर अभी से राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. इस बीच बीजेपी के एक नेता ने महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए हथियार उठाने तक की सलाह दे डाली. दरअसल, मंगलवार की रात बारानगर में देवी जगधात्री पूजा के दौरान पंडाल को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता राजू बनर्जी (राजू बंधोपाध्याय) ने यह बात कही.

Advertisement

बीजेपी नेता राजू बनर्जी ने राज्य की सभी बहनों और माताओं से आग्रह किया कि वे अपनी रक्षा के लिए त्रिशूल को अपने घरों में रखें. मंच पर खड़े होकर राजू ने कहा, "पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस बम और गोलियों का इस्तेमाल करेगी. आत्मरक्षा के लिए हमारे पास क्या होगा? अपनी रक्षा के लिए मां (दुर्गा) ने हमें त्रिशूल दिया है. सभी माताओं और बहनों त्रिशूल को घर पर ही रखना चाहिए, क्योंकि पश्चिम बंगाल में यही स्थिति है."

गौरतलब है कि बंगाल में पिछले लंबे समय से लगातार खूनी संघर्ष के मामले सामने आ रहे हैं. जिनमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है. इसको लेकर बीजेपी और टीएमसी एक दूसरे पर निशाना साधती रही है. ममता बनर्जी ने हाल ही में प्रदेश में चुनाव से पहले हिंसा की आशंका जाहिर करते हुए विपक्ष पर माहौल बिगाड़ने की साजिश करने का आरोप भी लगाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement