Advertisement

बंगालः दिलीप घोष की बैठक में हंगामा, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ही किया घेराव

हुगली के चूचूरा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिलीप घोष का घेराव करके विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष से यह मांग कर रहे थे कि जल्द से जल्द हुगली जिला कमेटी को भंग किया जाए और जिलाध्यक्ष गौतम चटर्जी को हटाया जाए.

प्रदेश अध्यक्ष के सामने बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा प्रदेश अध्यक्ष के सामने बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
aajtak.in
  • हुगली ,
  • 05 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST
  • सांगठनिक बैठक के लिए पहुंचे थे बंगाल बीजेपी अध्यक्ष
  • लॉकेट चटर्जी ने हंगामे के लिए टीएमसी को बताया जिम्मेदार

बंगाल चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में अंतर्कलह भी अब खुलकर सामने आने लगी है. पार्टी की सांगठनिक बैठक के लिए पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का बीजेपी के ही बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं ने घेराव किया. हुगली के चूचूरा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिलीप घोष का घेराव करके विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष से यह मांग कर रहे थे कि जल्द से जल्द हुगली जिला कमेटी को भंग किया जाए और जिलाध्यक्ष गौतम चटर्जी को हटाया जाए.

Advertisement

बीजेपी समर्थकों के विरोध प्रदर्शन को लेकर हुगली की सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता, वरिष्ठ नेताओं से अपनी शिकायतें दर्ज कराने को लेकर पूरी तरह से स्वतंत्र हैं. उन्होंने बूथ स्तर के नेताओं को यह भी याद दिलाया कि अनुशासन को लेकर पार्टी कोई समझौता नहीं करेगी. लॉकेट चटर्जी ने इस हंगामे का ठीकरा तृणमूल कांग्रेस पर फोड़ते हुए आरोप लगाया कि उनके लोगों ने बीजेपी समर्थकों की भीड़ में घुसकर हंगामा किया.

हुगली के जिलाध्यक्ष को हटाने की मांग कर रहे थे बीजेपी कार्यकर्ता

लॉकेट चटर्जी के आरोप टीएमसी ने सिरे से खारिज कर दिए. टीएमसी के हुगली जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसी दूसरे पर आरोप लगाने से पहले बीजेपी अपने गिरेबान में झांककर देखे. उन्होंने लॉकेट चटर्जी और दिलीप घोष को अपना घर संभालने की नसीहत भी दी और कहा कि बीजेपी के नेता पहले अपना घर संभालें तब किसी दूसरे पर आरोप लगाएं. टीएमसी के जिलाध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव से पहले की परिस्थितियों का भी हवाला दिया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले टिकट बंटवारे से लेकर चुनाव के नतीजे आने के बाद भी बीजेपी की आंतरिक लड़ाई किसी से छिपी नहीं है. टीएमसी हुगली के जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेता और उनका नेतृत्व इसी आंतरिक लड़ाई पर पर्दा डालने के लिए राजनीतिक हिंसा का झूठा राग अलाप रहे हैं. उन्होंने राजनीतिक हिंसा के आरोप भी खारिज कर दिए.

(भोला नाथ साहा का इनपुट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement