भवानीपुर सीट के अलावा भी बंगाल की जांगीपुर, समसेरगंज विधानसभा सीट पर भी मतदान कराया गया. वोटिंग वाले इलाकों में धारा 144 लागू की गई थी, बीते दिनों यहां पर जो माहौल था उसको लेकर ये फैसला लिया गया. उपचुनाव के नतीजे 3 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. हालांकि बंगाल में बीजेपी की ओर से टीएमसी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया गया है. लेकिन कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा.
शाम 5 बजे तक भवानीपुर उपचुनाव में 53.32 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि समसेरगंज में 78.60% तो जांगीपुर में 76.12% मतदान हुआ है.
बीजेपी का दावा है कि सेंट थॉमस स्कूल के बूथ नंबर 74, 78 और 79 पर टीएमसी फेक वोट डाल रही है.
दोपहर 3 बजे तक समसेरगंज और जांगीपुर सीट पर तेज मतदान हुआ लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिस भवानीपुर से उपचुनाव लड़ रही हैं वहां पर अब तक कम मतदान हुआ है. भवानीपुर सीट पर 3 बजे तक 48.08 फीसदी तो समसेरगंज सीट पर 72.45 फीसदी और जांगीपुर सीट पर 68.17 फीसदी मतदान हुआ है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोपहर सवा तीन बजे अपना वोट डालेंगी. भवानीपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान किया जा रहा है, शाम 6.30 बजे तक मतदान होगा. टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी दोपहर दो बजे अपना वोट डालेंगे.
पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट पर सुबह 11 बजे तक 21.73 फीसदी, समसेरगंज सीट पर 40.23 फीसदी, जांगीपुर सीट पर 36.11 फीसदी मतदान हुआ है.
बंगाल के भवानीपुर में मतदान जारी है, सुबह नौ बजे तक यहां पर सिर्फ 7.5 फीसदी वोटिंग हुई है.
भवानीपुर में बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल की ओर से टीएमसी पर गंभीर आरोप लगाया गया है. प्रियंका टिबरेवाल का कहना है कि टीएमसी विधायक मदन मित्रा ने जबरदस्ती वोटिंग मसीन को बंद किया है, बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की जा रही है. क्योंकि अगर लोगों ने वोट डाले तो उनकी मर्जी का नतीजा नहीं मिलेगा.
भवानीपुर में चुनाव प्रचार के दौरान हिंसा देखने को मिली थी, ऐसे में सुरक्षा को काफी कड़ा किया गया है. बीजेपी की ओर से लगातार ममता सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया जा रहा था. भवानीपुर समेत अन्य दो सीटों पर ईवीएम की सुरक्षा के लिए भी अलग से स्पेशल वाहनों को लगाया गया है और बूथ की सुरक्षा पुलिस के हाथ में दी गई है.
पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट पर मतदान शुरू हो गया है, सुबह सात बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6.30 बजे तक जारी रहेगी. यहां पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मुकाबला बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल से है. जबकि सीपीआई (एम) की ओर से श्रीजिब विश्वास चुनाव लड़ रहे हैं.
यहां पोलिंग सेंटर्स के आसपास धारा 144 लगाई गई है. पोलिंग को देखते हुए 13 QRT टीम, 22 सेक्टर मोबाइल, 9 HRFS, सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्क्वायड समेत अलग-अलग टीमें तैनात की गई हैं.