Advertisement

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा नहीं बनेंगे जयंत चौधरी, अखिलेश-मायावती पर सस्पेंस

भारत जोड़ो यात्रा में जयंत चौधरी ने शामिल होने से मना कर दिया है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से उन्हें यात्रा में शामिल होने के लिए न्योता दिया गया था, लेकिन अब जयंत ने सामने से आकर उस यात्रा में आने से मना कर दिया है. उनके  कुछ दूसरे राजनीतिक कार्यक्रम हैं, ऐसे में राहुल के साथ नहीं चलने वाले हैं.

आरएलडी नेता जयंत चौधरी आरएलडी नेता जयंत चौधरी
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 26 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

भारत जोड़ो यात्रा में जयंत चौधरी ने शामिल होने से मना कर दिया है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से उन्हें यात्रा में शामिल होने के लिए न्योता दिया गया था, लेकिन अब जयंत ने सामने से आकर उस यात्रा में आने से मना कर दिया है. उनके  कुछ दूसरे राजनीतिक कार्यक्रम हैं, ऐसे में राहुल के साथ नहीं चलने वाले हैं.

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें कि तीन जनवरी को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश में दस्तक देने जा रही है. उस यात्रा को वहां सफल बनाने के लिए पार्टी की तरफ से सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती और आरएलडी नेता जयंत चौधरी को न्योता दिया गया था. पार्टी ने कहा था कि सभी विपक्षी दलों के समान विचार हैं, ऐसे में उन्हें साथ आने का न्योता दिया गया है. लेकिन अब आरएलडी ने खुद को इस भारत जोड़ो यात्रा से अलग कर लिया है. बताया जा रहा है कि जयंत कुछ दूसरे राजनीतिक कार्यक्रम हैं, ऐसे में वे यात्रा में शामिल नहीं होंगे.

अब देखना है समाजवादी पार्टी और बीएसपी की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है क्योंकि इन दोनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं को भी राहुल गांधी की तरफ से भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है. वैसे कांग्रेस की तरफ से उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम और वरिष्ठ बीजेपी नेता दिनेश शर्मा को भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए कहा गया है. असल में बीजेपी नेता के अलावा दिनेश शर्मा लखनऊ यूनिवर्सिटी में एक प्रोफेसर भी हैं. ऐसे में उन्हें एक प्रोफेसर की हैसियत से यात्रा का न्योता दिया गया है. अभी तक दिनेश शर्मा की तरफ से इस न्योते पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. उनके जाने पर भी सस्पेंस बना हुआ है.

Advertisement

वैसे इस समय भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कई विवाद भी खड़े हो गए हैं. पहले कोरोना संकट के बीच यात्रा के दिल्ली आने पर सवाल खड़े किए गए, तो वहीं दूसरी तरफ जयराम रमेश ने आरोप लगा दिया कि जिन भी लोगों से राहुल यात्रा के दौरान बात कर रहे हैं, उन से IB पूछताछ कर रही है. उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी की इस यात्रा से केंद्र की भाजपा सरकार बुरी तरह से घबरा गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement