Advertisement

भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नए मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक दल की बैठक में फैसला

विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल बनाए गए हैं. बीजेपी विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हुआ.

Bhupendra Patel Chief Minister of Gujarat Bhupendra Patel Chief Minister of Gujarat
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 12 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST
  • मुख्यमंत्री की रेस में कई दिग्गज चेहरे थे
  • शनिवार को विजय रुपाणी ने दिया था इस्तीफा
  • मंत्रिमंडल में भी कई बड़े बदलाव हो सकते हैं

विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल बनाए गए हैं. उनके नाम का ऐलान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने किया. भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया सीट से विधायक हैं. उनके नाम का प्रस्ताव विजय रुपाणी ने रखा था. शाम 6 बजे भूपेंद्र पटेल राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. 

भूपेंद्र पटेल 2017 में पहली बार विधायक बने थे. उनसे पहले इसी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने भी चुनाव जीता था. भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एयूडीए) के चेयरमैन रहे हैं. भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (एएमसी) की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन के तौर पर भी काम किया है.  

Advertisement

इस सियासी उठापटक के बीच भूपेंद्र पटेल सीएम की रेस में कही नहीं थे और वो विधायक दल की बैठक में भी सबसे पीछे बैठे थे. बैठक के दौरान जब भूपेंद्र पटेल के नाम का ऐलान हुआ तो उन्होंने विक्ट्री साइन बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी. वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भूपेंद्र पटेल को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में गुजरात के विकास को नई ऊर्जा मिलेगी

ये नाम सीएम की रेस में थे

सीएम की रेस में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रुपाला, लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल, डिप्टी सीएम नितिन पटेल, सीआर पाटिल और गोरधन झड़फिया भी थे, लेकिन गुजरात बीजेपी विधायक दल की बैठक में फाइनल मुहर भूपेंद्र पटेल के नाम पर लगी.

फिर बीजेपी ने चौंकाने वाला फैसला किया

सीएम पद की रेस में कई नाम आगे चल रहे थे. लेकिन फिर बीजेपी ने चौंकाने वाला फैसला किया. इससे पहले जब रुपाणी को पिछली बार सीएम बनाया गया था, तब नितिन पटेल का नाम इसके लिए आगे चल रहा था. हालांकि, बाद में जब सीएम के नाम की घोषणा की गई, तब सभी को सरप्राइज करते हुए रुपाणी के नाम का ऐलान हुआ था.

Advertisement

शाह के दौरे के बाद रुपाणी का इस्तीफा

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के करीबी माने जाने वाले विजय रुपाणी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया था. शनिवार दोपहर को जब विजय रुपाणी राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मिलने पहुंचे, तब तक किसी को भी अंदेशा नहीं था कि वह इस्तीफा देने जा रहे हैं. 

रुपाणी के अचानक इस्तीफा देने के पीछे कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन इसकी भूमिका तब ही बन गई थी, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अचानक रात गुजरात का दौरा किया था. सूत्रों के अनुसार, अमित शाह अचानक से शुक्रवार रात में गुजरात पहुंचे थे और फिर सुबह वापस आ गए थे. 

मंत्रिमंडल में भी हो सकते हैं बड़े बदलाव

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री को हटाए जाने के बाद गुजरात सरकार के मंत्रिमंडल में भी कई बड़े बदलाव हो सकते हैं. कई मौजूदा मंत्री को हटाया जा सकता है, जबकि कुछ नए मंत्री बन सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, आरएसएस के जरिए एक सर्वे किया गया था, जिसमें विजय रुपाणी के चेहरे के आधार पर बीजेपी को आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करना मुश्किल लग रहा था. कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने दावा किया कि अगस्त महीने में बीजेपी और आरएसएस ने एक सीक्रेट सर्वे करवाया था. 

Advertisement

क्यों हटाए गए रुपाणी? 

विजय रुपाणी को गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा क्यों देना पड़ा, इसके पीछे कोई एक वजह नहीं बताई जा जा रही है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर, विपक्षी पार्टियों के गुजरात में बढ़ते जनाधार आदि की वजह से रुपाणी को अपनी गंवानी पड़ी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement