Advertisement

बिहार के बीजेपी नेताओं को मुकेश सहनी ने हड़काया, कहा- अमित शाह से मेरा कनेक्शन

बिहार में NDA के बीच इस वक्त घमासान मचा है. बीजेपी के नेता मुकेश सहनी के खिलाफ लगातार आक्रामक हैं. मुकेश सहनी को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग हो रही है. इसी बीच मुकेश सहनी ने दावा किया है कि उनका सीधा कनेक्शन अमित शाह से है.

मुकेश सहनी (File Pic) मुकेश सहनी (File Pic)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 14 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST
  • बिहार बीजेपी के नेताओं ने सहनी के खिलाफ खोला मोर्चा
  • सहनी को नीतीश कैबिनेट से हटाने की भी मांग

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी अभी कम भी नहीं हुई थी कि चुनाव आयोग ने बिहार में विधानसभा उपचुनाव (Bihar Assembly By-Poll) की घोषणा कर दी है. कहने के लिए तो यह एक सीट के लिए उपचुनाव है, लेकिन इससे बिहार की राजनीति दो हिस्सों में बंट गई है. एनडीए गठबंधन में मंत्री और विकासशील पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी भी उपचुनाव लड़ेगी.

Advertisement

मुकेश सहनी ने बोंचहा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. वहीं, बीजेपी इस सीट पर बेबी कुमारी को उतारने की तैयारी में है. खास बात यह है कि इन चुनाव में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की भी एंट्री हो गई है. 

मुजफ्फरपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुकेश सहनी ने कहा है कि वह बिहार के किसी भी नेता की नहीं सुनने वाले हैं, क्योंकि उनका कनेक्शन सीधे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से है. 

बागी नेताओं की बातों पर नहीं देता हूं ध्यान
मुकेश सहनी ने कहा, 'मेरा टॉप लेवल पर सीधा कनेक्शन अमित शाह से है. अमित शाह के कहने से हम एनडीए गठबंधन में आए हैं. बागी नेता जो भी बोलते हैं उस पर हम कोई ध्यान नहीं देते.'  इस दौरान सहनी ने एमएलसी चुनाव के लिए भी 7 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया. 

Advertisement

एनडीए गठबंधन से बाहर जा सकते हैं सहनी?
गौरतलब है, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से लेकर बिहार में होने वाले एमएलसी चुनाव और विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिस तरीके से मुकेश सहनी ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है उसको लेकर बिहार बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने मुकेश सहनी को मंत्री पद से बर्खास्त कर उन्हें एनडीए गठबंधन से बाहर करने की मांग उठाई है. माना जा रहा है कि पार्टी आलाकमान आने वाले 10 दिनों में सहनी को गठबंधन में रखना है या नहीं इस पर विचार कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement