Advertisement

लंदन में राहुल का RSS पर बयान, भारत में सियासी बवाल, बीजेपी ने सोनिया-खड़गे पर दागे सवाल

राहुल गांधी ने लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान RSS की तुलना आतंकी संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड से की. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने दावा किया कि वे जब संसद में बोलते हैं तो उनका माइक बंद कर दिया जाता है. राहुल के इन बयानों पर बीजेपी आगबबूला हो गई. बीजेपी ने राहुल के दावों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा.

राहुल गांधी (फाइल फोटो) राहुल गांधी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों ब्रिटेन दौरे पर हैं. वे यहां अलग अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान राहुल गांधी लोकतंत्र समेत तमाम मुद्दों पर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने लंदन में बीजेपी-आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने RSS की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड संगठन तक से कर दी. राहुल के इस बयान ने भारत में सियासी भूचाल ला दिया. बीजेपी ने राहुल गांधी के इस बयान को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी ने राहुल के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी से जवाब भी मांगा है. 

Advertisement

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राहुल गांधी जी विदेश जाते ही आपको हो क्या जाता है? सारी मर्यादा, सारी शालीनता, लोकतांत्रिक शर्म सब भूल जाते है. अब जब देश की जनता न उनको सुनती है, न समझती है तो विदेश में जाकर विलाप करते हैं कि भारत का लोकतंत्र खतरे में हैं. 

इंदिरा-राजीव ने भी संघ की आलोचना

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि संघ ने देश सेवा, राष्ट्र भक्ति और राष्ट्र समर्पण के लिए बहुत बड़ा काम किया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की आलोचना नेहरू जी भी करते थे, इंदिरा जी भी करती थीं, राजीव जी भी करते थे और राहुल जी भी करते हैं. संघ कहां से कहां पहुंच गया और आप कहां से कहां सिमट गए. 

प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि यूरोप और अमेरिका को भारत में लोकतंत्र बचाने के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए. सरकार किसी की भी हो हम किसी विदेशी ताकत के भारत में आंतरिक हस्तक्षेप को लेकर विरोधी रहे हैं. उन्होंने कहा, बीजेपी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से जानना चाहती है कि क्या वे राहुल गांधी के इस बयान का समर्थन करते हैं? अगर नहीं करते तो इससे इनकार करें. BJP सोनिया गांधी से जानना चाहती है कि क्या वे अपने पुत्र के इस गैर जिम्मेदाराना बयान का समर्थन करती हैं?

Advertisement

ये लोग रात दिन मोदी को गाली देते हैं- रिजिजू

उधर, राहुल गांधी के संसद में बोलने न दिए जाने वाले बयान पर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि चाहे राहुल गांधी हो या कोई भी हो, ये सुबह से रात तक सरकार और मोदी जी को गाली देते रहते हैं. जो सबसे ज्यादा बोलते हैं वही बोलते हैं कि बोलने नहीं दिया जा रहा है. 
 
उधर, राज्यसभा उपाध्यक्ष हरिवंश नारायण सिंह ने राहुल के आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि यह नितांत असत्य, बेबुनियाद, निराधार और आधारहीन है. मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं कि इस तरह की बात मुझे आज तक किसी से सुनने को नहीं मिली. 1952 से जिन परंपराओं, व्यवस्थाओं के तहत संसद चलती थी आज भी वैसे ही चल रही है. 

राहुल ने लंदन में क्या क्या कहा?

राहुल गांधी ने सोमवार शाम लंदन स्थित थिंक टैंक चैथम हाउस में कई मुद्दों पर अपनी राय रखी थी. इस दौरान उन्होंने RSS पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि भारत में डेमोक्रेटिक कॉम्पटिशन का तरीका पूरी तरह से बदल गया है. इसका कारण RSS नामक एक संगठन है. यह एक कट्टरपंथी और फासीवादी संगठन है, जिसने भारत की लगभग सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है. 

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि  RSS मुस्लिम ब्रदरहुड की तर्ज पर बना है. राहुल गांधी ने कहा कि एक कट्टरपंथी, फासीवादी संगठन ने भारत के सभी संस्थानों पर कब्जा कर लिया है. मुझे इस बात ने झकझोर दिया कि वे हमारे देश के विभिन्न संस्थानों पर कब्जा करने में कितने सफल रहे हैं. प्रेस, न्यायपालिका, संसद और चुनाव आयोग सभी खतरे में हैं और किसी न किसी तरह से नियंत्रित हैं. 

राहुल ने कहा- संसद में माइक बंद कर दिए जाते हैं

इससे पहले राहुल गांधी ने लंदन स्थित हाउस ऑफ पार्लियामेंट के परिसर में ब्रिटिश सांसदों से बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया था, लेकिन वह खराब था. तभी उन्होंने कहा कि हमारे माइक खराब नहीं हैं, वे काम कर रहे हैं, लेकिन फिर भी आप उन्हें चालू नहीं कर सकते. क्योंकि मैं जब संसद में अपनी बात रखता हूं तो वहां ऐसा कई बार हुआ है. राहुल ने कहा कि भारत में विपक्ष का दमन किया जा रहा रहा है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement