Advertisement

बजट का देशभर में प्रचार करेगी बीजेपी, केंद्रीय मंत्री 50 बड़े शहरों में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

बीजेपी की ओर से बजट के प्रावधानों को आमजन तक पहुंचाने के लिए 12 दिन तक अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत प्रमुख केंद्रीय मंत्री 50 बड़े शहरों में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. बजट के प्रचार के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं की एक समिति बनाई है.

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आम बजट पेश करेंगी (फाइल फोटो) वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आम बजट पेश करेंगी (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

केंद्र सरकार 1 फरवरी को आम बजट पेश करेगी. बीजेपी की ओर से बजट के प्रावधानों को आमजन तक पहुंचाने के लिए 12 दिन तक अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत प्रमुख केंद्रीय मंत्री 50 बड़े शहरों में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी बजट की खास बातों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सेमिनार में हिस्सा लेंगे.

Advertisement

बजट के प्रचार के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं की एक समिति बनाई है. इस समिति के अध्यक्ष सुशील मोदी होंगे. ये अभियान 1 से 12 फरवरी तक पूरे देशभऱ में चलेगा. जिन राज्यों में बीजेपी शासन में नहीं हैं, वहां नेता प्रतिपक्ष या अन्य वरिष्ठ नेता बजट का प्रचार करेंगे.

जानकारी के मुताबिक बजट पेश होने के तुरंत बाद पार्टी के प्रवक्ताओं की बैठक लेंगे. इसमें बजट की खास बातें समझाई जाएंगी. पार्टी के नेताओं ने कहा कि केंद्रीय बजट में घोषित "जन-समर्थक" उपायों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए भाजपा 1 फरवरी से 12 दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करेगी. उन्होंने कहा कि जिस दिन संसद में बजट पेश किया जाएगा, उस दिन से शुरू होने वाले अभियान का समन्वय भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी करेंगे और यह 12 फरवरी को समाप्त होगा.

Advertisement

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश के सभी जिलों में केंद्रीय बजट पर चर्चा, प्रेस कॉन्फ्रेंस और सेमिनार आयोजित करने के लिए पार्टी महासचिव सुनील बंसल और किसान -युवा विंग के प्रमुखों समेत 9 सदस्यों वाली एक टास्क फोर्स का गठन किया है. पार्टी नेताओं ने कहा कि देश के 50 प्रमुख शहरों में नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री केंद्रीय बजट में घोषित "जन-समर्थक" उपायों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

केंद्रीय बजट पर कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने और बीजेपी के अभियान का खाका तय करने के लिए सोमवार को बीजेपी मुख्यालय में इसके लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक हुई. 
 

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement