Advertisement

Rajya Sabha News: भाजपा-कांग्रेस ने राज्यसभा कैंडिडेट की घोषणा की, ये है लिस्ट

Rajya Sabha News: राज्यसभा में 6 राज्यों की 13 सीटों के लिए 31 मार्च को मतदान होना है. इसके लिए पार्टियां तैयारियों में लग गई हैं. कांग्रेस और भाजपा ने अपने कैंडिडेट की घोषणा कर दी है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
ललित शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:08 AM IST
  • कांग्रेस ने असम-केरल से अपने कैंडिडेट उतारे
  • भाजपा ने हिमाचल प्रदेश से कैंडिडट की घोषणा की

Rajya Sabha News: भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए अपने कैंडिडेट की घोषणा कर दी है. बता दें कि बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश से डॉ. सिकंदर कुमार को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने भी असम और केरल से अपने राज्यसभा उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. कांग्रेस ने असम से रिपुन बोरा और जेबी माथेर को केरल से अपना कैंडिडेट बनाया है. 

Advertisement

बता दें कि डॉ. सिकंदर कुमार वर्तमान में एचपीयू के कुलपति के तौर पर कार्यरत हैं. वह हमीरपुर संसदीय सीट से संबंध रखते हैं. देश के कई राज्यों में राज्यसभा की सीट खाली हो रही हैं. अभी हिमाचल की 3 राज्यसभा सीटों में कांग्रेस के आनंद शर्मा भी राज्यसभा के सांसद हैं. उनकी जगह अब डॉ. सिकन्दर कुमार का राज्यसभा जाना लगभग तय है. जेपी नड्डा, इंदु गोस्वामी के बाद तीसरी सीट पर भी भाजपा का कब्जा हो सकता है.

वहीं एजेंसी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बोरा और माथेर की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है. बता दें कि 6 राज्यों की 13 राज्यसभा सीटों के लिए 31 मार्च को मतदान होगा.

गौरतलब है कि असम, हिमाचल प्रदेश, केरल, नागालैंड और त्रिपुरा के सदस्य जहां 2 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, वहीं पंजाब के पांच सदस्य 9 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement