Advertisement

त्रिपुरा में चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद BJP-कांग्रेस समर्थकों में झड़प, कई घायल

कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए आरोप लगाया, "त्रिपुरा में बाइक रैली के दौरान प्रदेश प्रभारी अजय कुमार पर भाजपाई गुंडों ने जानलेवा हमला किया. यह हमला त्रिपुरा सरकार में मंत्री सुशांत चौधरी की मौजूदगी में हुआ है. हमले में अजय कुमार गंभीर रूप से घायल हैं, उनका इलाज चल रहा है. हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं."

कांग्रेस ने ट्वीट कर बीजेपी पर लगाया हमला करने का आरोप (Photo- Congress Twitter) कांग्रेस ने ट्वीट कर बीजेपी पर लगाया हमला करने का आरोप (Photo- Congress Twitter)
सूर्याग्नि रॉय /सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

त्रिपुरा में अगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के कुछ ही घंटों बाद कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प का मामला सामने आया है. जिसमें कांग्रेस नेता और त्रिपुरा प्रभारी अजय कुमार समेत कई लोग घायल हुए हैं. इस संबंध में कांग्रेस और खुद अजय कुमार ने ट्वीट कर बीजेपी समर्थकों पर जानलेवा हमला करने जैसे आरोप लगाए हैं. इतना ही नहीं, उनका आरोप है कि बीजेपी विधायक और त्रिपुरा सरकार में मंत्री सुशांत चौधरी की मौजूदी में ये हमला हुआ है.

Advertisement

दरअसल, कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए आरोप लगाया, "त्रिपुरा में बाइक रैली के दौरान प्रदेश प्रभारी अजय कुमार पर भाजपाई गुंडों ने जानलेवा हमला किया. यह हमला त्रिपुरा सरकार में मंत्री सुशांत चौधरी की मौजूदगी में हुआ है. हमले में अजय कुमार गंभीर रूप से घायल हैं, उनका इलाज चल रहा है. हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं."

वहीं कांग्रेस नेता अजय कुमार ने एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, "यही होता है बीजेपी के राज में आवाज उठाओ... तो हमला करवा देते हैं. चिंता की कोई बात नहीं है, मैं ठीक हूं और लड़ाई जारी रखूंगा." इस वीडियो में वह अस्पताल के बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं. उन्हें कई जगहों पर चोट के निशान भी हैं. वह आरोप लगा रहे हैं कि मजलिसपुर में बाइक रैली के दौरान उन पर पथराव हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि सुशांत सिंह ने उन्हें रोका और फिर अचानक उनके कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. 

Advertisement

बता दें कि त्रिपुरा के साथ ही नगालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान बुधवार को किया गया है. त्रिपुरा में 16 फरवरी को चुनाव है, जबकि नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को वोटिंग होगी. तीनों राज्‍यों में 2 मार्च को वोटों की गिनती होगी. चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही इन तीनों राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement