Advertisement

'भारत सोवियत संघ की तरह टूट जाएगा', संजय राउत के बयान पर बोली बीजेपी- केस दर्ज हो

शिवसेना के मुखपत्र सामना में राउत ने अपने विशेष कॉलम में लिखा कि “अगर केंद्र सरकार को इस बात का एहसास नहीं हुआ कि वो राजनीतिक लाभ के लिए लोगों को नुकसान पहुंचा रही है, तो जैसे रूस के राज्य टूटे वैसा ही हमारे देश में भी होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.”

संजय राउत के बयान पर भाजपा तीखी प्रतिक्रिया कर रही है. संजय राउत के बयान पर भाजपा तीखी प्रतिक्रिया कर रही है.
पंकज उपाध्याय
  • मुंबई,
  • 27 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST
  • संजय राउत के बयान से महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है
  • बीजेपी नेताओं ने संजय राउत पर केस दर्ज करने की बात कही
  • संजय ने कहा था अगर केंद्र सरकार को अहसास नहीं हुआ तो देश सोवियत संघ की तरह बिखर जाएगा

शिवसेना नेता संजय राउत की ओर से ‘रूस के राज्यों की तरह भारत के टूटने’ संबंधी बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. शिवसेना के मुखपत्र सामना में राउत ने अपने विशेष कॉलम में लिखा कि “अगर केंद्र सरकार को इस बात का एहसास नहीं हुआ कि हम राजनीतिक लाभ के लिए लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, तो जैसे रूस के राज्य टूटे वैसा हमारे देश में होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.” राउत के इस बयान पर बीजेपी नेता राम कदम ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि शिवसेना कंजुरमार्ग कारशेड प्रोजेक्ट पर अपनी नाकामी और शर्मिंदगी को छुपाने के लिए इस तरह के बयान दे रही है. 

Advertisement

राम कदम ने आगे कहा, शिवसेना को ये नहीं भूलना चाहिए कि उसकी अपनी बनाई हुई कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि कारशेड प्रोजेक्ट कंजुरमार्ग पर नहीं बनाया जा सकता और वहां 5,000 करोड़ रुपए का नुकसान होगा और मामला अदालतों में अटक जाएगा. लेकिन अब अपनी नाकामी को छुपाने के लिए शिवसेना भारत के टूटने की बात कर रही है. लेकिन देश शिवसेना के इस कृत्य को नहीं भूलेगा और पार्टी को ये बात अपने दिमाग में रखनी चाहिए.” 

वरिष्ठ बीजेपी नेता ने राउत के इस बयान पर राहुल गांधी, सोनिया गांधी और शरद पवार की चुप्पी पर भी सवाल उठाया. कदम ने कहा, हम आरोप-प्रत्यारोप और राजनीति में कटाक्ष की भाषा को समझ सकते हैं, लेकिन देश को तोड़ने की बात बर्दाश्त नहीं कर सकते, जिस देश के लिए बहुत से लोग अपने प्राणों की आहुति देकर शहीद हुए. क्या राहुल गांधी, सोनिया गांधी और शरद पवार देश को तोड़ने जैसी बातों से सहमत हैं? वो इस मामले पर क्यों चुप हैं? 

Advertisement

एक और बीजेपी नेता अतुल भटखलकर ने इस बयान पर शिवसेना नेता के खिलाफ केस दर्ज किए जाने की मांग की है. भटखलकर ने कहा ''शिवसेना नेता संजय राउत ने सामना में अपने कॉलम में कहा है कि भारतीय राज्य उसी तरह से बर्ताव कर सकते हैं, जैसा रूस में राज्यों ने किया था. संजय राउत महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ बैठे हैं. एक पार्टी जो ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग का समर्थन करती है और जिसने देश का बंटवारा किया. ऐसे में, उनके (राउत) दिमाग में इस तरह के विचार आना लाजमी हैं.''

''मैं उनसे कहना चाहता हूं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश एकजुट है और ये हर दिन अधिक समर्थ हो रहा है. अत: संजय राउत के खिलाफ ऐसा विभाजनकारी बयान देने पर केस दर्ज किया जाना चाहिए.” 

आपको बता दें कि इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने सामना में लिखे अपने कॉलम में लिखा था

''गैर बीजेपी शासित राज्यों को दरकिनार करने की धारणा से उनकी सरकार देश के संघीय ढांचे को खत्म कर रही है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराकर बीजेपी की सरकार बनी, कश्मीर में अस्थिरता है. पंजाब में किसान परेशान हैं. मुंबई में मेट्रो परियोजना को रोका जा रहा है. अगर केंद्र सरकार को अपनी साजिश का अहसास नहीं हुआ कि वह राज्यों के साथ गलत कर रही है तो भारत सोवियत संघ की तरह टूट जाएगा''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement