Advertisement

दिल्ली में बीजेपी की आज बड़ी बैठक, बुलाए गए जम्मू कश्मीर के नेता, विधानसभा चुनाव पर बनेगी रणनीति

जम्मू कश्मीर में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. परिसीमन के बाद यहां विधानसभा सीटों की संख्या 107 से बढ़कर 114 हो गई है, जिसमें से फिलहाल 90 सीटों पर ही विधानसभा के चुनाव कराए जाने हैं.

दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की बैठक होगी. (फाइल फोटो) दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की बैठक होगी. (फाइल फोटो)
सुनील जी भट्ट
  • ,
  • 04 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

जम्मू -कश्मीर में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव आयोग से लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी हाई कमान ने जम्मू-कश्मीर के बीजेपी नेताओं को दिल्ली बुलाया है. केंद्रीय कार्यालय में एक बैठक बुलाई गई है. ये बैठक आज यानी गुरुवार रात 8 बजे होगी. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी महासचिव बीएल संतोष और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के प्रभारी जी किशन रेड्डी होंगे.

Advertisement

इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के पार्टी अध्यक्ष रविंद्र रैना, पार्टी महासचिव अशोक कौल, केंद्र सरकार में मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह, जम्मू से लोकसभा सांसद जुगल किशोर शर्मा और जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना इस महत्वपूर्ण मीटिंग में भाग लेंगे. सूत्रों का कहना है कि ये अहम बैठक जम्मू- कश्मीर में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़ी रणनीतियों को लेकर बुलाई गई है.

जेपी नड्डा जाएंगे जम्मू

शनिवार को केंद्र सरकार में मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जम्मू का दौरा करेंगे. वे वहां पार्टी के नेताओं के साथ अहम बैठक करेंगे. इसके अलावा शनिवार को जेपी नड्डा जम्मू में बीजेपी की कार्यकारी समिति को भी संबोधित करेंगे. ये लोकसभा चुनाव के बाद जेपी नड्डा की पहली जम्मू यात्रा है. लोकसभा चुनाव में एनडीए की लगातार तीसरी बार जीत होने पर नड्डा का जम्मू में भव्य स्वागत किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के संकेत, ECI जल्द कर सकता है घोषणा

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी...

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के साथ तमाम राजनीतिक पार्टियां ने भी कमर कसनी शुरू कर दी है. साल 2018 में जम्मू-कश्मीर की विधानसभा भंग हो गई थी जिसके बाद अभी तक वहां विधानसभा के चुनाव नहीं हुए हैं. हालांकि पिछले साल एक याचिका की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि 30 सितंबर 2024 के पहले जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव संपन्न हो जाना चाहिए.

जम्मू-कश्मीर में परिसीमन के बाद विधानसभा सीटों की संख्या 107 से बढ़कर 114 हो गई है, जिसमें से फिलहाल 90 सीटों पर ही विधानसभा के चुनाव कराये जायेंगे. बाकी 24 सीटें पाक द्वारा किए गए अवैध कब्जे वाले क्षेत्र में आती हैं.

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में कब होंगे विधानसभा चुनाव?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement