Advertisement

स्पीकर चुनाव में BJP का समर्थन, लेकिन पंजाब में अकाली दल ने लगाया 'ऑपरेशन लोटस' का आरोप

अकाली दल के नेता परमजीत सरना ने बगावत की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि BJP अकाली दल में ऑपरेशन लोटस चला रही है, जो लोग कल तक बीजेपी से गठबंधन करने के लिए कहते थे, वे आज पार्टी से बागी हो गए हैं.

सुखबीर सिंह बादल (फाइल फोटो) सुखबीर सिंह बादल (फाइल फोटो)
पीयूष मिश्रा
  • चंडीगढ़,
  • 26 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

एक तरफ शिरोमणि अकाली दल ने स्पीकर चुनाव के दौरान लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी का समर्थन किया तो वहीं, पंजाब में बीजेपी पर ऑपरेशन लोटस चलाने का आरोप लगाया. बता दें कि शिरोमणि अकाली दल में बगावत की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ पार्टी के ही कुछ नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. 

Advertisement

अकाली दल के नेता परमजीत सरना ने बगावत की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि BJP अकाली दल में ऑपरेशन लोटस चला रही है, जो लोग कल तक बीजेपी से गठबंधन करने के लिए कहते थे, वे आज पार्टी से बागी हो गए हैं.

खुद के हलके में हारे बागी

पार्टी नेता परमजीत सरना ने आगे कहा,'इस मसले को सुलझाने का एक ही हल है कि पार्टी के अंदर बैठ बात की जाए.' बागियों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी नेता पार्टी से खफा हैं, वो खुद अपने हलके में हारे हैं. वे नेता सुखबीर बादल की बात कर रहे हैं, लेकिन उनके हलके की हार के लिए कौन जिम्मेदार है?'

'सुखबीर बादल के साथ है पार्टी'

बगावत की बात पर हरसिमरत कौर बादल ने कहा,'वो (बागी) बीजेपी के पिट्ठु हैं, जो सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ ये सब कह रहे हैं. बीजेपी अकाली दल को तोड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन वे इसमें नाकाम रहेंगे. पूरी पार्टी सुखबीर बादल के साथ खड़ी है.'

Advertisement

मीटिंग से नदारद रहे बड़े नेता

दरअसल, पंजाब के विधानसभा और लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद सुखबीर सिंह बादल ने चंडीगढ़ में एक मीटिंग रखी थी, जिसमें कई बड़े नेता नदारद रहे थे. इसके बाद पार्टी के कई बड़े नेताओं ने जालंधर में अलग से मीटिंग की थी. मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा था कि पार्टी में बदलाव जरूरी है.

'अर्श से फर्श पर आ गया शिअद'

सुखबीर सिंह बादल की मीटिंग में शामिल ना होकर शिअद नेता सिकंदर एस मलूका, सुरजीत एस रखड़ा, बीबी जागीर कौर, प्रेम एस चंदूमाजरा सहित कई सीनियर नेताओं ने जालंधर में अलग से मीटिंग की थी. मीटिंक के बाद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा था कि बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि आखिर अकाली दल इतना कमजोर क्यों हो गया. हम अर्श से फर्श पर आ गए हैं और पार्टी में बदलाव जरूरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement