Advertisement

रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, CM ममता के व्यवहार को भी बताया शर्मनाक

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने सवाल किया कि क्या राहुल गांधी ने अबतक वैक्सीन का डोज लिया? उन्होंने कहा कि ये लोग पहले इसे भाजपा का वैक्सीन बता रहे थे.

भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद. (फाइल फोटो) भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद. (फाइल फोटो)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 29 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST
  • राहुल गांधी पर रविशंकर प्रसाद ने साधा निशाना
  • सीएम ममता के व्यवहार को भी बताया शर्मनाक
  • अगले दिसम्बर तक देश मे 2 सौ करोड़ वैक्सीन डोज़ का उत्पादन- रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने सवाल किया कि क्या राहुल गांधी ने अबतक वैक्सीन का डोज लिया? उन्होंने कहा कि पहले तो ये लोग इसे भाजपा का वैक्सीन बता रहे थे. इसके अलावा रविशंकर प्रसाद ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के व्यवहार को शर्मनाक बताया.

दरअसल, सरकारी सूत्रों ने दावा किया कि शुक्रवार को यास साइक्लोन से हुए नुकसान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ समीक्षा बैठक में सीएम ममता बनर्जी करीब 30 मिनट की देरी से पहुंचीं. यही नहीं बैठक में देरी से पहुंचने के बाद उन्होंने साइक्लोन से हुए नुकसान की रिपोर्ट दी और दूसरी मीटिंग में शामिल होने के हवाला देकर वहां से चलती बनीं.

Advertisement

इस बात पर बीजेपी भड़क गई. इस मामले पर टीएमसी की ओर से कहा गया कि देरी पर इसलिए की गई थी क्योंकि पीएम मोदी को कलाईकोंडा पहुंचने में 20 मिनट से ज्यादा का समय लगने वाला था.

रविशंकर प्रसाद ने बंगाल चुनाव को लेकर भी ममता पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बंगाल में यदि समय पर चुनाव नहीं होते तो वहां राष्ट्रपति शासन लग जाता. ममता बनर्जी ने कभी चुनाव टालने की बात की? इसके अलावा बातचीत के दौरान रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अगले दिसम्बर तक देश मे 2 सौ करोड़ वैक्सीन डोज़ का उत्पादन होगा. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लॉकडाउन के पाबंदियों की वजह से वो पटना अपने क्षेत्र नही आ पा रहे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement