Advertisement

पश्चिम बंगालः नादिया रेप केस की बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने की CBI जांच की मांग, बोले- 'परिवार को बंगाल पुलिस पर भरोसा नहीं'

नादिया में हुई नाबालिग लड़की की मौत के मामले में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने सीबीआई जांच की मांग की है. साथ ही कहा कि इस मामले में ममता बनर्जी की टिप्पणी शर्मनाक है.

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी (फाइल फोटो) बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 12 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST
  • शुभेंदु अधिकारी ने साधा था ममता पर निशाना
  • परिवार को सहायता देने का आश्वासन दिया

पश्चिम बंगाल के नादिया में हुई नाबालिग लड़की की मौत की घटना अब तूल पकड़ती जा रही है. बता दें कि इस घटना से सूबे की सियासत गरमा गई है. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस केस में सीबीआई जांच की मांग की है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि नादिया रेप केस और हत्या के मामले में परिवार को बंगाल पुलिस पर भरोसा नहीं है. शुभेंदु ने कहा कि इस मामले में ममता बनर्जी ने जो टिप्पणी की थी वह भी शर्मनाक है.

Advertisement

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि भाजपा पीड़ित परिवार को कानूनी मदद का आश्वासन देती है. परिवार को यहां की लोकल पुलिस पर भरोसा नहीं है. लिहाजा मामले की सीबीआई जांच करे.

बता दें कि पीड़ित लड़की की मौत 5 अप्रैल को हुई थी. इस पर सूबे की सीएम ममता बनर्जी ने रेप की बात को इनकार करते हुए कहा था कि ऐसा दिखाया जा रहा है कि नाबालिग की रेप की वजह से मौत हुई है. लेकिन आप इसे रेप कहेंगे. वो गर्भवती थी या फिर ये कोई लव अफेयर था? क्या इस पहलू पर जांच हुई है? मेरी पुलिस से बात हुई है. ये गलत हुआ है. लेकिन मुझे बताया गया है कि लड़की का लड़के संग अफेयर था'.

ममता बनर्जी की ओर से की गई टिप्पणी के बाद शुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि  मुख्यमंत्री के मुंह से ऐसी ओछी टिप्पणी की आशा नहीं की जा सकती. यह तो निंदा से भी परे है. ममता बनर्जी को अपना मुंह ब्लीचिंग पाउडर और फिनाइल से साफ करना चाहिए. 

Advertisement

बता दें कि इस मामले में सीएम ममता बनर्जी ने सवाल खड़े करते हुए कहा था कि पीड़ित लड़की की मौत पांच अप्रैल को हुई थी. लेकिन फिर भी परिजनों ने उस दिन कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई. उन्होंने लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया. ममता के मुताबिक ऐसी परिस्थिति में सबूत कहां से लाया जाएगा? (इनपुट-रितिक मंडल)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement