Advertisement

'तुम्हारी कुर्सी ऊंची मिली तो पलट देंगे', अफसरों पर भड़के BJP विधायक

BJP विधायक के सामने अधिकारी सीट से खड़े नहीं हुए तो उन्हें गुस्सा आ गया. पुरवा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक अनिल सिंह ने अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाईं. अगली बार ऐसा करने पर अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही. साथ ही कहा कि अधिकारियों की कुर्सी विधायकों की कुर्सी से ऊंची नहीं होनी चाहिए.

बीजेपी विधायक अनिल सिंह. बीजेपी विधायक अनिल सिंह.
विशाल सिंह चौहान
  • उन्नाव,
  • 12 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

UP News: उन्नाव (Unnao) जिले की पुरवा विधानसभा सीट से विधायक अनिल सिंह (MLA Anil Singh) अपने एक चेतावनी को लेकर चर्चा में आ गए हैं. बीजेपी विधायक ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि हमारे यहां पर अधिकारी अपनी सीट से खड़े नहीं हुए तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. साथ ही विधायक ने कुर्सी की ऊंचाई को लेकर भी आपत्ति जताई.

कुर्सी को लेकर अनिल सिंह ने कहा, ''अधिकारियों की कुर्सी ऊंची है और विधायक की नीची, ये सब नहीं चलेगा. अगर किसी मीटिंग में में तुम लोगों की कुर्सी विधायकों से ऊंची मिली तो पलट देंगे.'' अब उनका ये वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

दरअसल, हुआ यूं कि उन्नाव के विकास भवन सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत की बैठक की जा रही थी. मीटिंग में पुरवा विधानसभा विधायक अनिल सिंह का भी आना हुआ. उनकी सभागार में एंट्री के दौरान बैठक में मौजूद सभी अधिकारी अपनी सीट पर ही बैठे रहे, कोई भी सीट छोड़कर खड़ा नहीं हुआ.

 

देखें वीडियो...

 

फिर दी विधायक अनिल सिंह ने चेतावनी

किसी भी अधिकारी को उनके आने पर खड़ा न होता देख विधायक अनिल सिंह का पारा चढ़ गया. उन्होंने अधिकारियों को विधायक प्रोटोकॉल की याद दिलाते हुए देशी अंदाज में कहा, '' सुनो भाई सुनो, विधायक अनिल सिंह आवा करेय तो सब अधिकारी खड़े हुई जावा करेय, पहिले भी सौ बार कहि चुकेन तुम लोगन तय, अबकी तुमाए खिलाफ लिखा-पढ़ी कई देयाब...समझ गये...''

Advertisement

यह भी देखें...

 

 

छोटी कुर्सी-बड़ी कुर्सी पर भी जताई नाराजगी

इतनी ही नहीं, विधायक अनिल सिंह ने विधायकों और अधिकारियों की कुर्सियों की ऊंचाई को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, ''यहां एक प्रथा चल गई मीटिंग में कि अधिकारियों बड़ी-बड़ी कुर्सी बैठियें और विधायक लोग जमीन में बैठियें, तो ये सब ना चालिये, बात है साफ... बिल्कुल, आज फिर हम लोगों को अगर छोटी कुर्सी मिली है. अगरअगली किसी मीटिंग में ऐसा हुआ तो तुम लोगों (अधिकारियों) की कुर्सी पलट देंगे, बात है बिल्कुल साफ...''

विधायक अनिल सिंह को मिला दूसरे विधायकों का समर्थन

विधायक अनिल सिंह की मांग को दूसरे विधायकों का समर्थन मिला है. उन्होंने भी कहा कि अधिकारियों को विधायक प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए.

अनिल की लालू प्रसाद यादव से की जाती है तुलना

अनिल सिंह अपने देशी अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उनके पहले भी कई बयान सामने आए हैं. जिनमें अनिल अपने देशी लहजे में बयानबाजी करते रहे हैं. बयानों के चलते उनकी तुलना लालू प्रसाद यादव से की जाती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement