भारतीय जनता पार्टी (BJP) की रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, अनुराग ठाकुर, मुख्तार अब्बास नकवी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेता इसमें शामिल हुए. वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी ने वर्चुअली बैठक में हिस्सा लिया.
यह बैठक एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हाइब्रिड रूप में आयोजित की गई. कोरोना को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 124 सदस्यों ने हिस्सा लिया. वहीं, बाकी सदस्यों ने वर्चुअली तौर पर बैठक में हिस्सा लिया.
जेपी नड्डा ने भरी हुंकार
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि बीजेपी प. बंगाल में नया इतिहास रचेगी. इस दौरान बैठक में कैलाश विजयवर्गीय, अनुपम हाजरा, स्वप्न दास गुप्ता समेत कई ऐसे नेता मौजूद थे, जिन्होंने विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाई थी. नड्डा ने कहा, मैं प. बंगाल के लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं हम आपके साथ हैं और राज्य में नया इतिहास रचेंगे.
बैठक के बारे में धर्मेंद्र प्रधान ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बैठक को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने बंगाल के लोगों को विधानसभा चुनाव में समर्थन देने के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा, 2016 में बंगाल में हमारी मौजूदगी नहीं थी. लेकिन अब हमें 38% वोट मिला. 18 लोकसभा और 77 विधानसभा सीटें हमारे पास हैं. भारत के राजनीतिक इतिहास में पहली बार 9 करोड़ आबादी वाले राज्य में इस तरह के विकास को देखा गया. लेकिन चुनाव के बाद हमारे 53 कार्यकर्ताओं को मार दिया गया. 1 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए. चुनाव आयोग, मानवाधिकार आयोग, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट सभी ने इस पर टिप्पणी की. पीएम मोदी ने बंगाल में वैक्सीन भेजी. लेकिन वैक्सीन पार्टी बेसिस पर लगाई जा रही है. बंगाल में अमानवीयता की हदें पार कर दी गई हैं. पूरी भाजपा बंगाल के साथ खड़ी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आने वाले चुनाव को लड़कर बंगाल को बचाने, लोकतंत्र और संविधान को बचाने की अपील की.
वैक्सीनेशन पर विपक्ष ने उठाए थे सवाल- निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाजपा सरकार के फैसलों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, पूरी दुनिया में जो वैक्सीनेशन का सराहनीय काम भारत में हुआ है उसको याद करते हुए हम ये भी याद रख रहे हैं कि कैसे विपक्षी पार्टियों ने शुरुआत से ही वैक्सीनेशन पर अनेकों प्रश्नचिन्ह उठाए थें. उन्होंने कहा, लॉकडाउन के ऐलान के 48 घंटे के बाद से हम 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रहे हैं. उन्होंने कहा, कोरोना में अनाथ हुए बच्चों के लिए पीएम के ऐलान से पता चलता है कि भारत सरकार अगली पीढ़ी और बच्चों की कितनी परवाह करते हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, पूरी दुनिया में जो वैक्सीनेशन का सराहनीय काम भारत में हुआ है उसको याद करते हुए हम ये भी याद रख रहे हैं कि कैसे विपक्षी पार्टियों ने शुरुआत से ही वैक्सीनेशन पर अनेकों प्रश्नचिन्ह उठाए थें. उन्होंने कहा, लॉकडाउन के ऐलान के 48 घंटे के बाद से हम 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रहे हैं.
उन्होंने कहा, कोरोना में अनाथ हुए बच्चों के लिए पीएम के ऐलान से पता चलता है कि भारत सरकार अगली पीढ़ी और बच्चों की कितनी परवाह करते हैं.
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि बीजेपी प. बंगाल में नया इतिहास रचेगी. इस दौरान बैठक में कैलाश विजयवर्गीय, अनुपम हाजरा, स्वप्न दास गुप्ता समेत कई ऐसे नेता मौजूद थे, जिन्होंने विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाई थी. नड्डा ने कहा, मैं प. बंगाल के लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं हम आपके साथ हैं और राज्य में नया इतिहास रचेंगे.
धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि बैठक को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने बंगाल के लोगों को विधानसभा चुनाव में समर्थन देने के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा, 2016 में बंगाल में हमारी मौजूदगी नहीं थी. लेकिन अब हमें 38% वोट मिला. 18 लोकसभा और 77 विधानसभा सीटें हमारे पास हैं. भारत के राजनीतिक इतिहास में पहली बार 9 करोड़ आबादी वाले राज्य में इस तरह के विकास को देखा गया. लेकिन चुनाव के बाद हमारे 53 कार्यकर्ताओं को मार दिया गया. 1 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए. चुनाव आयोग, मानवाधिकार आयोग, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट सभी ने इस पर टिप्पणी की. पीएम मोदी ने बंगाल में वैक्सीन भेजी. लेकिन वैक्सीन पार्टी बेसिस पर लगाई जा रही है. बंगाल में अमानवीयता की हदें पार कर दी गई हैं. पूरी भाजपा बंगाल के साथ खड़ी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आने वाले चुनाव को लड़कर बंगाल को बचाने, लोकतंत्र और संविधान को बचाने की अपील की.
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में इस बार एक अनोखी पहल की गई है. सभी प्रतिभागियों का डिजिटल रजिस्ट्रेशन किया गया. इसमें सभी ने अपने डिजिटल हस्ताक्षर कर के रजिस्ट्रेशन किए हैं.
भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वर्चुअली शामिल हुए.
वैक्सीन की 100 करोड़ डोज लगने पर जेपी नड्डा समेत भाजपा के पूर्व अध्यक्षों ने पीएम मोदी का माल्यार्पण कर सम्मानित किया.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता एलके आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी वर्चुअली शामिल हुए. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नेताओं को संबोधित किया.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पहुंचे. यहां जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी पहुंच गए हैं.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, धर्मेंद्र प्रधान, एस जयशंकर, हरदीप पुरी, मुख्तार अब्बास नकवी पहुंच गए हैं.
बताया जा रहा है कि मीटिंग का मुख्य फोकस 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव है. इसके अलाव कोरोना समेत कुछ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित अन्य लोग भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे, जिसमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दिल्ली पहुंच रहे हैं. वे सुबह 10 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. यहां वे भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे.