Advertisement

'100 करोड़ की वसूली', महाराष्ट्र के CM उद्धव पर रविशंकर का वार, आप बालासाहेब के पुत्र हैं ना...

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रविशंकर प्रसाद ने उद्धव पर तंज कसते हुए कहा,  ''आप बाला साहब ठाकरे के पुत्र हैं ना, जिन्होंने जय महाराष्ट्र शब्द बताया था. आपने कुर्सी के लिए बेईमानी की सरकार बनाई. अब आप अपने पिता जी की गरिमा पर क्या चोट पहुंचा रहे हैं? 'जय महाराष्ट्र' जहां आप मुख्यमंत्री हैं. वहां करोड़ों रुपये की लूट हो रही है.'' उद्धव सरकार शासन करने का नैतिक अधिकार खो चुकी है. 

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. (फाइल फोटो) केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST
  • अपने पिता की गरिमा को चोट पहुंचा रहे उद्धव- रविशंकर
  • महाराष्ट्र के CM उद्धव पर रविशंकर का वार
  • वाजे को उद्धव का बचाना आश्चर्यजनक: रविशंकर

एंटीलिया मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के उद्धव ठाकरे के नाम चिट्ठी और गृह मंत्री अनिल देशमुख पर उगाही के आरोप के बाद बीजेपी ने उद्धव सरकार पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उद्धव ठाकरे को उनके पिता बालासाहब ठाकरे के सिद्धांतों की याद दिलाई.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रविशंकर प्रसाद ने उद्धव पर तंज कसते हुए कहा,  ''आप बाला साहब ठाकरे के पुत्र हैं ना, जिन्होंने जय महाराष्ट्र शब्द बताया था. आपने कुर्सी के लिए बेईमानी की सरकार बनाई. अब आप अपने पिता जी की गरिमा पर क्या चोट पहुंचा रहे हैं? 'जय महाराष्ट्र' जहां आप मुख्यमंत्री हैं, वहां करोड़ों रुपये की लूट हो रही है.'' उद्धव सरकार शासन करने का नैतिक अधिकार खो चुकी है. 

Advertisement

उद्धव और शरद पवार की खामोशी सवाल उठाती है- प्रसाद

उद्धव ठाकरे और शरद पवार पर निशाना साधते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दोनों की खामोशी सवाल उठाती है. उद्धव ठाकरे की शांति और सदन के अंदर और बाहर सचिन वाजे का डिफेंड करना. सचिन की हैसियत एक एएसआई है. जिसे क्राइम सीआईडी का चार्ज दिया गया है. यह अपने आप में आश्चर्य की बात है.

प्रसाद ने आगे कहा कि एक तरफ सीएम डिफेंड करता है. दूसरी तरफ होम मिनिस्टर कहता है कि मुझे 100 करोड़ लाकर दो. यह काफी गंभीर मसला है. इस मामले की गंभीर और ईमानदार जांच जरूरी है. इस मामले की स्वतंत्र एजेंसी से जांच जरूरी है क्योंकि इसमें शरद पवार, मुंबई पुलिस की भूमिका सामने आएगी. मुख्यमंत्री और होम मिनिस्टर से कई सवाल किए जा सकते हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह शासन की महाअघाड़ी नहीं है ये लूट की महाअघाड़ी है. बीजेपी इस मसले को गंभीरता से उठाएगी और सड़क पर भी उतरेगी. उन्होंने सवाल उठाया कि देशमुख अपने लिए वसूली कर रहे थे या पार्टी के लिए या फिर पूरी उद्धव सरकार के लिए? यह भी एक गंभीर प्रश्न है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement