Advertisement

BJP का दावा- AAP नेता सत्येंद्र जैन को तिहाड़ में मसाज देने वाला रेप का आरोपी, गोपाल राय बोले- यह बदनाम करने की साजिश

दिल्ली की तिहाड़ जेल बंद आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को मसाज देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया कि सत्येंद्र जैन को मसाज देने वाला रेप का आरोपी है. वहीं आम आदमी पार्टी ने पलटवार करते हुए इसे बीजेपी की बदनाम करने की साजिश करार दी है.

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने किया ट्वीट बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने किया ट्वीट
पंकज जैन/कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

दिल्ली की तिहाड़ जेल बंद आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को मसाज देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस मामले में बीजेपी ने एक गंभीर आरोप लगाया है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया है कि सत्येंद्र जैन को मसाज देने वाला रेप का आरोपी है. 

उन्होंने लिखा कि- मसाज करने वालेा पॉक्सो और आईपीसी की धारा 376 के तहत आरोपी है. तो यह कोई फिजियोथेरेपिस्ट नहीं बल्कि एक बलात्कारी था जो सत्येंद्र जैन को मालिश कर रहा था! यह वाकई चौंका देने वाला... केजरीवाल को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने इसका बचाव क्यों किया और फिजियोथेरेपिस्ट का अपमान क्यों किया.

Advertisement

बीजेपी के आरोप पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है. AAP के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में पिछले 10 दिन से प्रचार चल रहा है. ये काम करने वालों का दूसरा बदनाम करने वालों का. एक तरफ केजरीवाल कूड़े के पहाड़ का समाधान बात रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी केजरीवाल को बदनाम करने के नारा लगा रही है. BJP के पास मुद्दा नहीं है. वो कह रही है कि हम केजरीवाल को गाली देंगे इसलिए वोट दो. पब्लिक 4 दिसंबर को फैसला करेगी.

इससे पहले भी बीजेपी प्रवक्ता ने कहा था कि आप सरकार ने जेल नियमों का उल्लंघन किया और सजा की जगह सत्येंद्र जैन को पूरा वीवीआईपी मजा दिया जा रहा है. इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल के हवाला कारोबारी जेल मंत्री जेल में मसाज का आनंद लेते हुए. अब तो सबूत प्रयाप्त होंगे? क्या ठग सुकेश से इसके लिए ही वसूली की थी? 

Advertisement

बड़ी बेशर्मी से रेपिस्ट का बचाव करने उतर जाएंगे केजरीवाल

वहीं अल्का लांबा ने ट्वीट किया- डूब मरो केजरीवाल -बच्चियों के बलात्कारियों से जेल में बंद अपने नेताओं की मालिश करवाओगे, फिर बड़ी बेशर्मी से उनके बचाव में तुम उतर आओगे.

वहीं केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा- आप राजनीति को "पुनर्परिभाषित" कर रही है- पॉक्सो का आरोपी फिजियो, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बुक मंत्रियों, शराब लॉबी ने शासन पर कब्जा कर लिया है. 

वहीं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने ट्वीट किया- मनीष सिसोदिया सही थे. मालिशिया एक "𝗣𝗵𝘆𝘀𝗶𝗼𝘁𝗵𝗲-𝗥𝗔𝗣𝗜𝗦𝗧" था.

दरअसल कुछ दिन पहले दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन का उनका वीडियो वायरल हो गया था. वायरल हुए CCTV वीडियो में सत्येंद्र जैन अपनी सेल में मसाज कराते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह आराम से एक बिस्तर पर लेटे हुए हैं, वह कोई दस्तावेज देख रहे हैं और एक शख्स उनके हाथों और पैरों में मसाज दे रहा है.

मसाज देने वाला रेप का आरोपी- सूत्र

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, मसाज करने वाला आरोपी 2021 में गिरफ्तार हुआ था. आरोपी पर उसी की नाबालिग बेटी ने रेप का आरोप लगाया था. आरोपी रिंकू जेल में है. उसका ट्रायल चल रहा है. वह मजदूरी करता था. 

Advertisement

दिल्ली लंदन तो नहीं लेकिन थाईलैंड बन गया है

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सत्येंद्र जैन के मसाज वाले वीडियो को लेकर AAP पर हमला बोला है. उन्होंने कहा- अन्ना आंदोलन के समय आम आदमी पार्टी ने कहा था कि हमें राजनीति में नहीं जाना है. आम आदमी पार्टी को गोल्ड मेडल मिलना चाहिए. दिल्ली लंदन तो नहीं बन सकी लेकिन थाईलैंड स्पा बन गयी है. जो तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को मसाज कर रहा है, उस पर भी गंभीर केस हैं.

यह आप को बदनाम करने की साजिश- गोपाल राय

बीजेपी के आरोपों पर आप नेता गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में पिछले 10 दिन से प्रचार चल रहा है. ये काम करने वालों को बदनाम करने की साजिश है. एक तरफ केजरीवाल कूड़े का पहाड़ का समाधान बता रहे हैं. दूसरी तरफ BJP 5 साल केजरीवाल को बदनाम करेंगे, नारा लगा रही है. BJP के पास मुद्दा नहीं है. वो कह रही है कि हम केजरीवाल को गाली देंगे, इसलिए वोट दो. पब्लिक 4 दिसंबर को फैसला करेगी.

वीडियो वायरल होने पर AAP ने यह दी थी सफाई

तिहाड़ जेल  से मसाज का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी के आरोपों पर आम आदमी पार्टी ने सत्येंद्र जैन का बचाव किया है. AAP का कहना है कि जेल में सत्येंद्र जैन को एक्यूपंचर थेरेपी दी जाती है. शारीरिक कॉम्प्लिकेशंस के चलते जेल में हर तरह के इलाज के आदेश अदालत ने दिए थे. ऑक्सीजन की किल्लत के चलते रात को सत्येंद्र जैन कई बार बायपेप्स लगाकर भी सोते हैं. दवाइयों के साथ-साथ एक्यूपंक्चर थेरेपी भी उनके इलाज का हिस्सा है. चूंकि जेल में जैन की तबीयत खराब हो जाती है, इसलिए उन्हें इलाज मुहैया कराने के आदेश दिए गए थे.

Advertisement

मनीष सिसोदिया ने कहा था कि सत्येंद्र जैन के स्पाइन-इंजरी के दो ऑपरेशन हुए हैं. उनको डॉक्टर ने रेगुलर फिजियोथेरेपी बताई है. कोविड के बाद से उनके लंग्स में पैच है जो अभी ठीक नहीं हुआ है. किसी आदमी की बीमारी और उसको दिए जा रहे इलाज का मजाक बनाने की सोच ही बहुत घटिया है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement