Advertisement

2021-22 में खर्च से 1000 करोड़ ज्यादा हुई बीजेपी की कमाई, जानें कांग्रेस का हाल?

चुनाव आयोग ने मान्यता प्राप्त दलों के आय-व्यय का आंकड़ा सार्वजनिक किया है. बीजेपी के डाटा के अनुसार साल 2021-22 में बीजेपी की आमदनी बंपर है. लेकिन प्राप्तियों के मामले में कांग्रेस बीजेपी से काफी पीछे है. चुनाव आयोग हर साल पार्टियों के खर्चों और कमाई का ब्यौरा सार्वजनिक करता है.

2021-22 में कमाई के मामले में नंबर वन रही बीजेपी 2021-22 में कमाई के मामले में नंबर वन रही बीजेपी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

देश की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को वित्तीय वर्ष 2021-22 में अलग अलग माध्यमों से कुल 1917.12 करोड़ रुपये मिले. इसी अवधि में बीजेपी ने 854.46 करोड़ रुपये का खर्च किया है. इस तरह से 2021-22 में खर्च के मुकाबले बीजेपी की आमदनी 1062.66 करोड़ ज्यादा रही है.  इस दौरान इलेक्टोरल बॉन्ड्स के रूप में बीजेपी को 1033.7 करोड़ रुपये मिले. 

Advertisement

एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि चुनाव आयोग ने मंगलावार को ये आंकड़े सार्वजनिक किए हैं.  रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी ने साल 2021-22 के लिए अपनी कुल प्राप्तियां 1917.12 करोड़ रुपये घोषित की है. जबकि बीजेपी का खर्च 854.46 रुपये है.  बीजेपी को चर्चित इलेक्टोरल बॉन्ड्स के जरिए 1033.7 करोड़ मिले हैं. आकड़ों पर नजर डालने से पता चलता है कि बीजेपी की प्राप्तियां खर्च के मुकाबले लगभग 1000 करोड़ ज्यादा है. 

कांग्रेस ने अपने वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट में कहा है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में पार्टी की आमदनी 541.27 करोड़ रुपये है जबकि कांग्रेस का खर्च 400.41 करोड़ रुपये है.  

इस तरह से खर्च के मुकाबले कांग्रेस की कमाई लगभग 100 करोड़ रुपये ज्यादा है. कांग्रेस के अनुसार इसे मिले अनुदान, दान और योगदान को मिला देने पर पार्टी को 347.99 करोड़ रुपये मिले हैं.  

Advertisement

वहीं कम्युनिस्ट पार्टी को मिला अनुदान बीजेपी और कांग्रेस के मुकाबले काफी कम है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 की अपनी वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट में 2.87 करोड़ की प्राप्तियां और 1.18 करोड़ रुपये का खर्च दिखाया है.

चुनाव आयोग ने मंगलवार को पार्टियों के आमदनी और खर्चे का ब्यौरा जारी किया है. ये तीन आंकड़े आठ मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलों में से हैं. 

अगर पुराने आंकड़ों की बात करें तो 2019-20 में बीजेपी को करीब 3623 करोड़ की आमदनी हुई, जबकि अगले ही साल 2020-21 में यह घटकर 752 करोड़ रह गई. वहीं 2021-22 के लिए बीजेपी ने अपनी कुल प्राप्तियां 1917.12 करोड़ रुपये बताई है.   

कांग्रेस के आय पर नजर डालें तो 2020-21 में पार्टी को 285 करोड़ 76 लाख रुपए की आमदनी हुई थी, जबकि 2019-20 में कांग्रेस की प्राप्तियां 682 करोड़ 21 लाख रुपए थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement