Bypoll election results 2021: निर्वाचन आयोग ने कोविड की परिस्थितियों के मद्देनजर उपचुनाव में जीतने वालों के विजय जुलूस पर रोक लगा दी है. आयोग ने विजयी उम्मीदवार के साथ जीत का सर्टिफिकेट लेते वक्त सिर्फ दो समर्थक ले जाने की इजाजत है. साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने को भी कहा है.
देश की 3 लोकसभा और 14 राज्यों की 30 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित हो गए. 30 में से 16 सीटों पर एनडीए, 8 पर कांग्रेस, 4 पर TMC ने कब्जा जमाया, जबकि 2 सीटों पर अन्य दूसरी पार्टियों ने जीत दर्ज की. वहीं, तीन लोकसभा सीटों में दादरा और नगर हवेली पर शिवसेना, हिमाचल प्रदेश की मंडी पर कांग्रेस और मध्य प्रदेश की खंडवा सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की. उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी.
उपचुनाव में मिली हार के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों ने मजबूती के साथ चुनाव लड़ा. हम जनादेश का सम्मान करते हैं. हम लोगों ने अच्छा मुकाबला किया, जो लोग सत्ता में बैठकर गांव के हालात को भूल गए थे, उन्हें विकास की याद दिलाई. हमारे पास खोने को कुछ नहीं था, तारापुर में भी हमे अच्छी बढ़त मिली थी. यदि हम ऐसे संवैधानिक संस्थान का सम्मान नहीं करेंगे तो कौन करेगा. जहां गड़बड़ी हुई वहां आवाज बुलंद की, लेकिन इतना तय है कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है.
बिहार के तारापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जेडीयू ने बाजी मारी है. जेडीयू प्रत्याशी राजीव कुमार ने 3821 वोटों से जीत दर्ज की है. इस सीट पर काफी समय तक आरजेडी आगे चल रही थी. शाम करीब चार बजे आरजेडी उम्मीदवार पीछे हो गए. इसके बाद वो लीड नहीं ले पाए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
बिहार के कुश्वेवरस्थान सीट पर जनता दल (यूनाइटेड) ने जीत दर्ज की है. वहीं, तारापुर सीट पर आरजेडी पीछे चल रही है. थोड़ी देर पहले तक यहां से आरजेडी आगे थी.
निर्वाचन आयोग ने कोविड की परिस्थितियों के मद्देनजर उपचुनाव में जीतने वालों के विजय जुलूस पर रोक लगा दी है. आयोग ने विजयी उम्मीदवार के साथ जीत का सर्टिफिकेट लेते वक्त सिर्फ दो समर्थक ले जाने की इजाजत है. साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने को भी कहा है. बता दें कि आज मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, असम, बिहार, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान के अलावा केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमन-दीव में उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं. बस अब आयोग इस इंतजाम में लगा है कि सब कुछ सही सलामत निपट जाए.
मध्य प्रदेश उपचुनाव में भाजपा के प्रदर्शन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आजतक से Exclusive बातचीत की. उन्होंने कहा कि जनता के लिए कल्याणकारी नीतियां बनाने वाले पीएम मोदी जी की सोच पर लोगों ने जताया भरोसा है. आज जनता ने एक बार फिर हमारी विकास की नीति पर मुहर लगाई है. ये केंद्र और राज्य सरकारों के कामों का ही परिणाम है कि भाजपा ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया. सीएम ने कहा कि पृथ्वीपुर और जोबट पारंपरिक रूप से कांग्रेस की सीट है, लेकिन इसके बावजूद वहां हमने अच्छे मार्जिन से जीत दर्ज की है. रैगांव में बसपा का चुनाव न लड़ना, कहीं न कहीं बीजेपी को नुकसान कर गया.
बिहार के तारापुर सीट पर हुए उपचुनाव में कांटे का मुकाबला चल रहा है. बढ़त पर चल रही आरजेडी अब पीछे हो गई है. जेडीयू उम्मीदवार 1063 वोटों से आगे चल रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश में दमदार जीत के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि जिस तरह से विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस की जीत हुई है, वो ये दिखाता है कि बीजेपी के खिलाफ विरोध बढ़ता जा रहा है. UP में इसका जबरदस्त प्रभाव पड़ेगा. प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को रॉकिंग फोर्स बना दिया है. सरकार के पास दिखाने के नंबर नहीं हैं, GDP के आंकड़े फर्जी हैं. केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था की हालत खराब करके जनता के जेब पर डाका डालना शुरू कर दिया है.
पश्चिम बंगाल में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में टीएमसी ने परचम लहराया है. चारों सीटों के वोट पर्सेंटेज की बात करें तो टीएमसी को 75%, BJP को 14.5% CPIM 7.3% वोट मिले. वहीं कांग्रेस को महज 0.37% वोट मिले, जो नोटा से भी कम है.
हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा और अर्की, फतेहपुर, जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं, बीजेपी को इन सीटों पर तगड़ा झटका लगा है. इस करारी शिकस्त पर हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महंगाई के मुद्दे पर ठीकरा फोड़ा है. उन्होंने हार की वजह महंगाई बताई है.
हरियाणा के ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. यहां से एक बार फिर अभय सिंह चौटाला जीते हैं. उन्होंने 6739 वोटों से जीत दर्ज की. ऐलनाबाद विधानसभा सीट से सत्तारूढ़ भाजपा-JJP गठबंधन ने गोविंद कांडा और कांग्रेस ने पवन बेनीवाल को टिकट दिया था. अभय सिंह को 65430 वोट मिले. वहीं, दूसरे स्थान पर गोबिंद कांडा को 58857 वोट, जबकि तीसरे स्थान पर पवन बैनीवाल को 20682 वोट मिले.
कर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की है.
पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के नतीजे आए. इसमें चारों सीटों पर सत्ताधारी TMC की जीत हुई है. वहां दिनहाता, शांतिपुर, खरदाह और गोसाबा सीट पर TMC ने जीत दर्ज की है.
मेघालय में सत्ताधारी NPP और उसकी सहयोगी UDP ने सभी तीनों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर ली है.
हरियाणा के ऐलानाबाद में INLD के अभय चौटाला ने जीत दर्ज की है. वह 6748 मतों से चुनाव जीते. उन्होंने बीजेपी के गोविंद कांडा को हराया है. अभय सिंह चौटाला 6748 मतों से जीते. जीतने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाकर मनाई खुशी.
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने बीजेपी को तगड़ा झटका दिया है. वहां मंडी लोकसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस की प्रतिभा सिंह ने बीजेपी के उम्मीदवार कौशल ठाकुर को हरा दिया. हिमाचल में तीन विधानसभा सीटों पर भी चुनाव थे. उनपर भी कांग्रेस की जीत हुई. प्रतिभा सिंह 8,766 वोटों से जीती हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी ने इस सीट को 3.89 लाख वोटों से जीता था. बीजेपी सांसद राम स्वरूप के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ है.
उपचुनाव में हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट बीजेपी से कांग्रेस के हाथों में जाती दिख रही है. वहीं बिहार की तारापुर सीट जो कि JDU के खाते में है वह अब RJD को जाती दिख रही है.
कर्नाटक में बीजेपी के खाते में गई सिंदगी सीट. कर्नाटक की सिंदगी सीट पर बीजेपी के भुसानुर रमेश बलप्पा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को 31185 वोटों से हराया.
निर्वाचन आयोग ने कोविड की परिस्थितियों के मद्देनजर उपचुनाव में जीतने वालों के विजय जुलूस पर रोक लगा दी है. आयोग ने विजयी उम्मीदवार के साथ जीत का सर्टिफिकेट लेते वक्त सिर्फ दो समर्थक ले जाने की इजाजत है. (इनपुट - संजय शर्मा)
मध्य प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था. यहां दो पर बीजेपी आगे है. इसपर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उपचुनाव की मतगणना जारी है, जो परिणाम आ रहे हैं वे भाजपा के लिए सुखद हैं. आदिवासी भाई-बहनो में प्रचार-प्रसार किया था कि भाजपा आदिवासी विरोधी है. हमने योजनाएं बनाई और उनके (आदिवासियों) सामने रखी. हमने जो योजनाएं बनाई उसकी स्वीकृति परिणामों में मिल रही है.
राजस्थान में BJP करारी हार की तरफ बढ़ रही है. वहां दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए. इसमें वल्लभ नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी चौथे स्थान पर है. वहीं धारियावाड में बीजेपी तीसरे स्थान पर है. दोनों ही सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार जीत सकते हैं. इस चुनावी हलचल के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धनतेरस के दिन बेरोजगारों के लिए भर्तियों का पिटारा खोला. मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग की बैठक में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि 60 हजार पदों पर शीघ्र भर्ती होगी. (इनपुट - शरत कुमार)
हिमाचल प्रदेश में मंडी सीट पर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी को झटका लगता दिख रहा है. यहां कांग्रेस की उम्मीदवार प्रतिभा सिंह ने 10067 वोटों की बढ़त बना ली है.
पश्चिम बंगाल में दिनहाता सीट पर TMC ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. उपचुनाव में TMC के उदयन गुहा ने बीजेपी के अशोक मंडल को हरा दिया है. उदयन को कुल 151163 वोट मिले. सीट से पहले बीजेपी के नीतीश प्रमाणिक विधायक थे. उन्होंने बाद में इस्तीफा दे दिया था. वह सिर्फ 57 वोटों से जीते थे.
राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इसमें से एक सीट का नतीजा आ गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, धारियावाड सीट से कांग्रेस के नागराज मीणा जीत गए हैं. नागराज मीणा करीब 21 हजार वोटों से जीते हैं. वहीं वल्लभ नगर विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस 6 हजार वोटों से आगे चल रही है. बता दें कि धारियावाड सीट पहले बीजेपी के खाते में थी. वहां के विधायक गौतम लाल मीणा के निधन के बाद उपचुनाव हुआ था. (इनपुट - शरत कुमार)
पश्चिम बंगाल उपचुनाव में TMC सभी 4 सीटों पर आगे चल रही है. उत्तर 24 परगना में TMC के समर्थक जश्न मनाते हुए.
हिमाचल प्रदेश में अब कांग्रेस 2 सीटों पर और भाजपा 1 (कुल 3 सीटों) पर आगे चल रही है. मध्य प्रदेश में अब भाजपा 2 सीटों पर और कांग्रेस 1 (कुल 3 सीटों) पर आगे चल रही है.
हरियाणा के ऐलनाबाद में चौथे राउंड की मतगणना खत्म हो गई है. फिलहाल INLD के अभय चौटाला सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी के उम्मीदवार गोविंद कांडा दूसरे नंबर पर हैं. अभय फिलहाल 6031 वोटों से आगे हैं.
असम के भवानीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार फणी तालुकदार 27203 वोटों से आगे चल रहे हैं. गोसाईगांव सीट से यूपीपीएल प्रत्याशी जिरोन बसुमतारी 14890 मतों से आगे चल रहे हैं.
मरियानी से बीजेपी उम्मीदवार रूपज्योति कुर्मी 2874 वोटों से आगे हैं.
तामूलपुर सीट से यूपीपीएल प्रत्याशी जोलेन डेमरी 18681 मतों से आगे हैं.
थौरा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुशांत बोरगोहेन 10309 मतों से आगे हैं.
(इनपुट - हेमंत नाथ)
बिहार की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इसमें कुशेश्वरस्थान से JDU और तारापुर से RJD उम्मीदवार अरुण कुमार आगे है. तारापुर पर अबतक JDU के विधायक हैं.
वहीं हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी. यहां दो सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है.
9 वे राउंड की गणना के बाद BJP की सुलोचना रावत जोबट विधानसभा मे 6639 वोटो से आगे हैं. वहीं नोटा तीसरे स्थान पर है, उसे अबतक 1365 वोट हैं.
मध्यप्रदेश की लोकसभा सीट खांडवा में बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल 25154 वोट से आगे चल रहे हैं. इसके साथ एमपी की तीन विधानसभा सीटों पर भी वोटों की गिनती हो रही है. इसमें से रैगांव में अब कांग्रेस आगे है. रैगांव विधानसभा सीट पर छठवें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा 692 वोटों से आगे हुईं.
बीजेपी 30 सीटों में से फिलहाल 9 सीटों पर आगे है. इसमें असम (3 सीट), हिमाचल प्रदेश (1), कर्नाटक (1), मध्य प्रदेश (3), तेलंगाना (1) शामिल है.
उपचुनाव में राजस्थान की दोनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस आगे है. वहीं बिहार में फिलहाल एक-एक सीट पर RJD-JDU आगे हैं. वहीं मध्य प्रदेश की तीनों सीटों पर बीजेपी आगे हैं.
उपचुनाव में बंगाल में TMC, राजस्थान में कांग्रेस, MP में बीजेपी आगे है. बता दें कि 30 अक्टूबर को 3 लोकसभा सीटों पर वोट पड़े थे. वो सीटे थीं- दादरा व नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश की मंडी और मध्य प्रदेश की खंडवा. इसके अलावा जिन 29 विधानसभा सीटों पर वोट पड़े थे वो थीं- असम की पांच, बंगाल की चार, एमपी, मेघालय और हिमाचल की तीन-तीन, राजस्थान, बिहार और कर्नाटक की दो-दो, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम और तेलंगाना की एक-एक सीट.
बिहार में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इसमें कुशेश्वरस्थान में RJD के गणेश भारती और JDU के राजीव कुमार सिंह आगे हैं.
3 लोकसभा क्षेत्रों के उपचुनाव की मतगणना जारी है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशी अब आगे है. मध्य प्रदेश में भाजपा और दादरा और नगर हवेली में शिवसेना प्रत्याशी आगे है.
दादरा नगर हवेली लोकसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में आज गिनती जारी है. सात बार के सांसद मोहन डेलकर की आत्महत्या के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है, यहां शिवसेना की तरफ से मोहन डेलकर की पत्नी कलावती डेलकर चुनावी मेदान में हैं. यहां सीधी टक्कर कलावती डेलकर और बीजेपी के उम्मीदवार के बीच है.
हरियाणा के ऐलनाबाद में BJP-JJP उम्मीदवार गोविंद कांडा ने जीत का दावा कर दिया है. वह मतगणना केंद्र पहुंच गए हैं. (इनपुट - ललित शर्मा)
मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां खंडवा लोकसभा सीट से भाजपा के ज्ञानेश्वर पाटिल आगे हैं.
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट पर भी आज काउटिंग हो रही है. उपचुनाव में यहां कांग्रेस की प्रत्याशी प्रतिभा सिंह बीजेपी के प्रत्याशी कौशल ठाकुर से आगे चल रही हैं. (इनपुट - मनजीत)
तेलंगाना में हुजूराबाद (Huzurabad) विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है. राज्य की एक ही सीट पर उपचुनाव हुआ था. यहां कुल 2,05,236 वोट (कुल 86.64 फीसदी) पड़े थे. इनकी गिनती के 14 टेबल लगाए गए हैं. कुल 22 राउंड में वोटों की गिनती होगी. हर राउंड में करीब आधा घंटा लगेगा.
हुजूराबाद (Huzurabad) विधानसभा सीट से कुल 30 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला टीआरएस के श्रीनिवास यादव और बीजेपी के राजेंद्र के बीच है. नतीजे शाम तक आएंगे. (इनपुट - आशीष)
पश्चिम बंगाल में भी उपचुनाव हुआ है. यहां दिनहाटा, खरदाहा, गोसाबा (एससी), और शांतिपुर विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी.
30 अक्टूबर को 3 लोकसभा सीटों पर वोट पड़े थे. वो सीटे थीं- दादरा व नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश की मंडी और मध्य प्रदेश की खंडवा. इसके अलावा जिन 29 विधानसभा सीटों पर वोट पड़े थे वो थीं- असम की पांच, बंगाल की चार, एमपी, मेघालय और हिमाचल की तीन-तीन, राजस्थान, बिहार और कर्नाटक की दो-दो, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम और तेलंगाना की एक-एक सीट.
देश में 30 अक्टूबर को 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए थे. अब आज उसी उपचुनाव के नतीजे आने जा रहे हैं. जीतने के दावे हर पार्टी की तरफ से किए जा रहे हैं, लेकिन असल नतीजे कुछ समय में साफ होने शुरू हो जाएंगे.