Advertisement

CM Oath Ceremony Live: आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू तो ओडिशा में मोहन माझी ने ली सीएम पद की शपथ

aajtak.in | नई दिल्ली | 12 जून 2024, 6:13 PM IST

आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण के बाद अब ओडिशा में सीएम पद का शपथ ग्रहण होने जा रहा है. राज्य में पहली बार बीजेपी की सरकार बनी है और 24 साल बाद राज्य को नया सीएम मिलने जा रहा है. मोहन चरण माझी सीएम पद की शपथ लेंगे.

आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण के बाद अब ओडिशा में सीएम पद का शपथ ग्रहण होने जा रहा है. राज्य में पहली बार बीजेपी की सरकार बनी है और 24 साल बाद राज्य को नया सीएम मिलने जा रहा है. मोहन चरण माझी सीएम पद की शपथ लेंगे.

दरअसल, आंध्र प्रदेश को चंद्रबाबू नायडू के रूप में नए मुख्यमंत्री मिल गए हैं. उन्होंने चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. चंद्रबाबू नायडू के साथ ही पवन कल्याण और नारा लोकेश ने भी आज ही शपथ ली है.

तेलुगू देशम पार्टी (TDP) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू सुबह के शपथ ग्रहण समारोह में चिरंजीवी और रजनीकांत भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. केसरपल्ली शहर के आईटी पार्क मैदान में यह आयोजन हुआ.  टीडीपी ने इस बार आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 175 में से 135 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए पूर्ण बहुमत हासिल किया है. सूबे में सीएम का नाम रिजल्ट के बाद से ही तय माना जा रहा था.

वहीं, आज ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी भी ओडिशा के सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. ओडिशा में बीजेपी ने 147 में से 78 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत हासिल किया है. पार्टी ने एक दिन पहले ही मोहन माझी को विधायक दल का नेता चुना है, जो आज सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं.

पढ़ें- पल-पल की लाइव अपडेट्स-

5:16 PM (8 महीने पहले)

कनकवर्धन सिंह देव और प्रवति परिदा ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

Posted by :- Rahul Chauhan

कनकवर्धन सिंह ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. वह 1995 से विधायक बनते आ रहे हैं. गठबंधन सरकार में दो बार मंत्री रह चुके हैं. पटनागढ़ सीट से 6 बार विधायक रहे हैं. ओडिशा बीजेपी के अध्यक्ष रहे. पत्नी बीजेपी की सांसद रह चुकी हैं.

वहीं प्रवति परीदा ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. वह नीमपाडा सीट से पहली बार विधायक बनीं. पेशे से ओडिशा हाईकोर्ट में वकील हैं. प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष रही हैं.

5:11 PM (8 महीने पहले)

मोहन चरण माझी ने ली सीएम पद की शपथ

Posted by :- Rahul Chauhan

चार बार के विधायक और ओडिशा के कद्दावर आदिवासी नेता मोहन चरण माझी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. इसके साथ ही राज्य में पहली बार बीजेपी सरकार का गठन हो गया है. 

5:02 PM (8 महीने पहले)

शपथ समारोह स्थल पर पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Rahul Chauhan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शपथ समारोह स्थल पहुंच चुके हैं. इनके अलावा कार्यक्रम में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए हैं. ओडिशा की कैबिनेट में सीएम समेत कुल 16 लोग शामिल हैं. कुछ ही देर में सभी शपथ लेंगे.

4:39 PM (8 महीने पहले)

सीएम योगी और सीएम हिमंता बिस्वा भी पहुंचे

Posted by :- Rahul Chauhan

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा जनता मैदान में पहुंच चुके हैं. उनके साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी भी ओडिशा सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं.

Advertisement
4:30 PM (8 महीने पहले)

ओडिशा: जनता मैदान पहुंचे मोहन चरण माझी

Posted by :- Rahul Chauhan

ओडिशा के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी आज भुवनेश्वर में शपथ ग्रहण समारोह से पहले जनता मैदान पहुंचे और लोगों का अभिवादन किया.

4:00 PM (8 महीने पहले)

ओडिशा: सीएम और डिप्टी सीएम के साथ ये विधायक भी लेंगे शपथ

Posted by :- Rahul Chauhan

सूत्रों ने बताया कि बीजेपी के शीर्ष नेता ओडिशा सीएम के साथ शपथ लेने वाले विधायकों (मंत्रियों) को एक-एक करके बुला रहे हैं और उनसे शपथ लेने के लिए तैयार रहने को कहा जा रहा है. शपथ ग्रहण समारोह जनता मैदान में होगा. 

मुख्यमंत्री: मोहन चरण मांझी
उपमुख्यमंत्री: के वी सिंह देव
उपमुख्यमंत्री: प्रवती परिदा

आज शपथ लेने वाले कुछ अन्य विधायक

-मुकेश महिलांग
-बिभूति जेना
-पृथ्वी राज हरिश्चंदन
-कृष्ण चंद महापात्रा
-सूर्यबंसी सूरज
-नित्यानंद गोंड
-संपद स्वाई
-प्रवी नायक

11:50 AM (8 महीने पहले)

Chandrababu Naidu Swearing in Ceremony: चंद्रबाबू नायडू ने ली सीएम पद की शपथ

Posted by :- akshay shrivastava

चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ गृहमंत्र अमित शाह, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के साथ ही चिरंजीवी और रजनीकांत भी शामिल हुए. चंद्रबाबू नायडू के अलावा पवन कल्याण और नायडू के बेटे नारा लोकेश ने भी शपथ ग्रहण की है.

 

11:22 AM (8 महीने पहले)

TDP Chief Chandrababu Naidu: अब तक पहुंच चुके हैं ये मेहमान

Posted by :- akshay shrivastava

1. अमित शाह
2. वेंकैया नायडू
3. जेपी नड्डा
4. नितिन गडकरी
5. एकनाथ शिंदे
6. चिराग पासवान
7. एनवी रमन्ना
8. अनुप्रिया पटेल
9. रजनीकांत
10. चिंरजीवी
11. प्रफुल्ल पटेल
12. राम दास अठावले

(इनपुट- अब्दुल बशीर)

11:08 AM (8 महीने पहले)

Andhra Pradesh CM: रजनीकांत और चिरंजीवी समारोह स्थल पर पहुंचे

Posted by :- akshay shrivastava

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत और पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित एक्टर चिरंजीवी केसरपल्ली के आईटी पार्क में स्थित गन्नावरम मंडल पहुंच चुके हैं. यहां पर ही टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू का शपथ ग्रहण समारोह होना है.

 

Advertisement
10:16 AM (8 महीने पहले)

Chandrababu Naidu Oath Ceremony: नायडू सरकार में कौन-कौन लेगा शपथ?

Posted by :- akshay shrivastava

आंध्र प्रदेश में आज तेलगु देशम पार्टी (TDP) के नेतृत्व में NDA की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है. टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू बुधवार को चौथे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं. उनके साथ शपथ लेने वाले 24 नेताओं के नाम भी फाइनल हो गए हैं. इसमें चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश और जनसेना प्रमुख पवन कल्याण का नाम भी शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई अन्य नेता भी शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनने जा रहे हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

9:43 AM (8 महीने पहले)

Chandrababu Naidu Swearing in Ceremony: शपथ ग्रहण के बाद तिरुमाला जा सकते हैं नायडू

Posted by :- akshay shrivastava

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद चंद्रबाबू नायडू तिरुपति के तिरुमाला दर्श करने के लिए जा सकते हैं. कहा जा रहा है कि बुधवार यानी आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद चंद्रबाबू नायडू अपने परिवार के साथ गुरुवार को तिरुमाला में श्रीवारी के दर्शन कर सकते हैं.

(इनपुट-अपूर्वा जयचंद्रन)

9:16 AM (8 महीने पहले)

AP Chief Minister Oath Ceremony: नायडू की शपथ ग्रहण का हिस्सा बन सकते हैं ये दिग्गज

Posted by :- akshay shrivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी, रजनीकांत, मोहन बाबू, अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर, चिरंजीवी, राम चरण. बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार इस समारोह का हिस्सा नहीं बनेंगे.

(इनपुट- रोहित कुमार सिंह)

8:38 AM (8 महीने पहले)

Andhra Pradesh and Odisha CM Oath: आंध्र-ओडिशा के चुनाव परिणाम

Posted by :- akshay shrivastava

आंध्र प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में टीडीपी ने 175 सीटों में से 135 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी ने 10 में से 8 सीटें जीतीं हैं. इसके अलावा, वाईएसआरसीपी 11 सीटों पर सिमट गई. वहीं, ओडिशा में बीजेपी ने बीजू जनता दल को हराकर नवीन पटनायक के 24 साल के शासन को खत्म कर दिया. इसने 175 सीटों वाली राज्य विधानसभा में 78 सीटों पर जीत हासिल की. बीजेडी 51 सीटों पर सिमट गई, जबकि कांग्रेस पार्टी ने 14 सीटें जीतीं. नवीन पटनायक ने मार्च 2000 में मुख्यमंत्री का पद संभाला था. इसके बाद से उन्होंने सभी पांच विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की और मुख्यमंत्री बने रहे.

8:34 AM (8 महीने पहले)

Mohan Charan Majhi Oath Ceremony: नवीन पटनायक भी बनेंगे समारोह का हिस्सा

Posted by :- akshay shrivastava

भाजपा ने ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है. ओडिशा में मुख्यमंत्री शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी अलाकमान के नेता मौजूद रहेंगे. शाम 4.45 पर ओडिशा के जनता मैदान भुवनेश्वर में शपथ ग्रहण समारोह होगा.

Advertisement
7:41 AM (8 महीने पहले)

Chandrababu Naidu Oath Ceremony: ये बनेंगे आंध्र की नई कैबिनेट का हिस्सा

Posted by :- akshay shrivastava

आंध्र प्रदेश की नई चंद्रबाबू नायडू सरकार में कुल 24 मंत्री शपथ लेने वाले हैं, इनमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं. चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश और तेलुगू स्टार के साथ ही जनसेना पार्टी के चीफ पवन कल्याण भी आज मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं.

1. नारा लोकेश
2. पवन कल्याण
3. किंजरापु अचेन नायडू 
4 कोल्लू रविन्द्र
5. नादेंदला मनोहर
6. पी नारायण
7. वंगालापुडी अनिता
8. सत्य कुमार यादव
9. निम्माला राम नायडू
10.एनएमडी फारूक
11. अनम रामनारायण
12. पय्यावुला केसव
13. अनगनी सत्य प्रसाद
14. कोलुसु पार्थसारधि
15. डोला बलवीरंजनेया स्वामी
16. गोट्टीपति रवि कुमार
17. कंडुला दुर्गेश
18. गुम्मादी संध्यारानी
19. बीसी जरधन रेड्डी
20. टीजी भरत
21. एस सविता
22. वासमसेट्टी सुभाष
23. कोंडापल्ली श्रीनिवास 
24. मंडीपल्ली राम प्रसाद रेड्डी
 

(इनपुट- अपूर्वा जयचंद्रन)