Advertisement

दिल्ली में पीएम मोदी और निर्मला सीतारमण से मिले चंद्रबाबू नायडू, राज्य के विकास के लिए मांगा फंड

सीएम नायडू ने केंद्रीय बजट में आंध्र प्रदेश को लेकर की गई घोषणाओं पर आभार जताया. उन्होंने कुछ मुद्दों पर जल्द कार्रवाई के लिए अपना अनुरोध दोहराया. नायडू ने अनुरोध किया कि पोलावरम परियोजना के लिए धन जारी करने से संबंधित प्रस्ताव आगामी कैबिनेट में पारित किया जाए. इससे निर्माण अवधि का सदुपयोग करने और परियोजना को जल्द पूरा करने में मदद मिलेगी.

पीएम मोदी से मिले आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू (Picture: X/@JaiTDP) पीएम मोदी से मिले आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू (Picture: X/@JaiTDP)
अमित भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:38 AM IST

टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और राज्य मंत्री पेम्मासानी भी नायडू के साथ दिल्ली में पीएम मोदी से मिले.  

केंद्रीय बजट में आंध्र प्रदेश को विशेष वित्तीय सहायता दिए जाने के बाद यह टीडीपी प्रमुख और पीएम मोदी के बीच पहली मुलाकात थी. टीडीपी के अनुसार, सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के दौरान कई प्रमुख मुद्दे उठाए.

Advertisement

पोलावरम परियोजना के लिए धन जारी करने का अनुरोध

सीएम नायडू ने केंद्रीय बजट में आंध्र प्रदेश को लेकर की गई घोषणाओं पर आभार जताया. उन्होंने कुछ मुद्दों पर जल्द कार्रवाई के लिए अपना अनुरोध दोहराया. नायडू ने अनुरोध किया कि पोलावरम परियोजना के लिए धन जारी करने से संबंधित प्रस्ताव आगामी कैबिनेट में पारित किया जाए. इससे निर्माण अवधि का सदुपयोग करने और परियोजना को जल्द पूरा करने में मदद मिलेगी.

तटीय क्षेत्रों के विकास के लिए मांगा फंड

सीएम नायडू ने अमरावती में कार्यों के लिए वार्षिक बजट के अनुसार बहुपक्षीय समर्थन जल्द जारी करने का अनुरोध किया. उन्होंने आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के प्रावधानों को दोहराया और इसके तहत समर्थन का अनुरोध किया.

सीएम ने आंध्र प्रदेश के रायलसीमा, प्रकाशम और उत्तरी तटीय क्षेत्रों में जिलों के विकास के लिए पिछड़ा क्षेत्र अनुदान (Backward Region Grant) के तहत धन जारी करने का भी अनुरोध किया.

Advertisement

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने अमरावती कैपिटल एंड बैक रीजन ग्रांट फंड का मुद्दा भी उठाया है. दोनों नेताओं ने पूंजी निवेश के लिए विशेष सहायता (SACI) के तहत पूंजीगत कार्यों के लिए धन जारी करने पर भी चर्चा की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement