
पैंगोंग झील के किनारे पड़ोसी देश चीन पुल बना रहा है. इसके लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साधा है. राहुल ने तंज कसते हुए कहा कि कहीं पीएम इस पुल का उद्घाटन करने ना चले जाएं.
राहुल गांधी ने लिखा, 'हमारे देश में चीन एक कूटनीतिक पुल का निर्माण कर रहा है. PM की चुप्पी से PLA के हौसले बढ़ते जा रहे हैं. अब तो ये डर है कहीं PM इस पुल का भी उद्घाटन करने ना पहुंच जाएं.'
क्या है मामला
बता दें कि चीन भारत से सटी सीमा पर निर्माण कार्य बढ़ाता जा रहा है. सैटेलाइट से क्लिक की गईं नई तस्वीरों में दावा किया गया है कि चीन ने कड़ाके की सर्दी में भी पैंगोंग त्सो झील पर तेजी से पुल निर्माण किया है. कंस्ट्रक्शन चीनी कब्जे वाले उस इलाके से बेहद करीब किया जा रहा है, जिस पर बरसों से भारत का दावा रहा है. जारी तस्वीर नीचे देखिए
सैटेलाइट इमेज यूरोप की स्पेस फर्म मैक्सार टेक्नोलॉजीस ने जारी की हैं. पिछले साल सितंबर में झील के उत्तरी किनारे से पुल निर्माण शुरू हुआ. लेकिन कंस्ट्रक्शन दक्षिणी तट तक पूरा होने से कुछ मीटर दूर है.
पुल बनने से चीन को मिलेगा फायदा
पुल के बनने से चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी (PLA) को पैंगोंग झील में विवादित क्षेत्रों तक पहुंच बनाने में काफी आसानी हो जाएगी. इससे झील के दोनों छोरों की दूरी 200 किमी से घटकर 40-50 किमी तक रह जाएगी. पैंगों त्सो झील का एक तिहाई हिस्सा भारत के लद्दाख और शेष भाग तिब्बत में पड़ता है.