Advertisement

पश्चिम बंगाल और असम के चुनावी मैदान में उतरेगी चिराग की पार्टी, LJP महासचिव ने किया ऐलान 

बिहार चुनाव में भले ही चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी कुछ कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन पश्चिम बंगाल और असम में होने वाले चुनाव की तैयारी में जुट गई है. एलजेपी के महासचिव ने ऐलान किया है दोनों ही स्टेट की सभी सीटों पर एलजेपी के प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेंगे. 

लोक जनशक्ति पार्टी नेता चिराग पासवान लोक जनशक्ति पार्टी नेता चिराग पासवान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST
  • दोनों स्टेट की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा
  • एलजेपी के महासचिव अब्दुल खालिक ने दी जानकारी 

लोक जनशक्ति पार्टी  (एलजेपी) ने पश्चिम बंगाल और असम में  होने वाले विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर बड़ी घोषणा की है. एलजेपी के महासचिव अब्दुल खालिक ने कहा है कि पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव में  दोनों स्टेट की सभी सीटों पर पार्टी अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारेगी. इसके लिए पार्टी ने तैयारी भी शुरू कर दी है. 

Advertisement

चुनाव लड़ने के पीछे की बताई मंशा 

चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी के महासचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि दोनों ही स्टेट की सभी सीटों पर पार्टी ने चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इसके पीछे की मंशा ये भी है कि इस फैसले से पार्टी के आधार को बढ़ाने और मजबूत करने में मदद मिलेगी. बता दें कि एलजेपी के इस फैसले से पूर्व आरजेडी द्वारा भी पश्चिम बंगाल और असम में चुनाव लड़ने की चर्चा है. सूत्रों की मानें तो आरजेडी पश्चिम बंगाल की सात से आठ और असम की 15 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. 

देखें- आजतक LIVE TV 

बिहार चुनाव भी लड़ा अकेले

चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार चुनाव भी अपनी पूरी ताकत के साथ लड़ा था. बिहार में मुख्य लड़ाई एनडीए और आरजेडी व कांग्रेस के साथ मिलकर बने महागठबंधन से थी. दोनों ही गठबंधन से चिराग पासवान की पार्टी दूर थी. हालांकि चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बीजेपी से प्रेम दिखाया, तो वहीं वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सख्त नजर आये. चुनाव प्रचार के दौरान उनके टारगेट पर नीतीश कुमार ही रहे. चुनाव परिणाम के आंकड़ों में चिराग पासवान की पार्टी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. चिराग की पार्टी को महज एक सीट पर ही जीत मिली. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement