Advertisement

चेन्नईः AIADMK पर कब्जे की जंग, ईपीएस-ओपीएम समर्थकों में जमकर हुई पत्थरबाजी

चेन्नई में AIADMK के हेडक्वार्टर के बाहर ओ पन्नीरसेल्वम औऱ ई पलानीस्वामी के समर्थकों में झड़प हो गई. ओपीएस के समर्थकों ने पार्टी के हेडक्वार्टर में घुसकर हंगामा किया. दरवाजे तोड़ डाले. पुलिस ने हंगामा करने वाले कुछ लोगों की पहचान की है.

चेन्नई में OPS और EPS के समर्थक आपस में भिड़ गए चेन्नई में OPS और EPS के समर्थक आपस में भिड़ गए
नागार्जुन /अक्षया नाथ
  • चेन्नई,
  • 11 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST
  • AIADMK के दफ्तर के बाहर झड़प
  • OPS और EPS के समर्थक भिड़ गए

तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी अन्नाद्रमुक (AIADMK) के दो शीर्ष नेता OPS और EPS के बीच का विवाद गहराता जा रहा है. AIADMK पर कब्जे की जंग सड़क पर दिखाई दी. लिहाजा सोमवार को दोनों नेताओं के समर्थकों में आपस में टकराव हो गया. देखते ही देखते ओ पन्नीरसेल्वम (OPS) और पलानीस्वामी (EPS) के समर्थक भिड़ गए. जमकर पथराव हुआ. बताया जा रहा है कि ये पथराव कहीं और नहीं, बल्कि AIADMK के हेड क्वार्टर के पास हुई है. 

Advertisement

पार्टी में सिंगल लीडरशीप लागू करने को लेकर दोनों नेताओं में विवाद चल रहा है. इसी के मद्देनजर दोनों लीडर के समर्थकों के बीच हुई झड़प लाठी-डंडे तक जा पहुंची. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर लाठियां बरसाईं. इसके साथ ही उन्होंने पोस्टर भी फाड़े. वहीं सोमवार को पलानीस्वामी की अध्यक्षता में हुई जनरल काउंसिल की बैठक में कुछ अहम फैसले लिए गए. इसमें OPS समेत दूसरे नेताओं की प्राथमिक सदस्यता बर्खास्त कर दी गई है. साथ ही समन्वयक और संयुक्त समन्वयक का पद समाप्त कर दिया है.

चेन्नई में AIADMK की बैठक में भारी बवाल देखने को मिला. पन्नीरसेल्वम के समर्थकों ने हेडक्वार्टर पहुंचकर दरवाजे तोड़ दिए, ईपीएस के पोस्टर जला दिए. पुलिस ने कुछ लोगों की पहचान की है. साथ ही नेताओं से बात कर मामला शांत करने की अपील की.

 

दोनों नेताओं के समर्थकों के झगड़े में कई लोगों को चोट भी आई हैं. बताया जा रहा है कि कुछ लोग अचानक हेडक्वार्टर में पहुंच गए. उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर की अनदेखी की. ओपीएस के समर्थकों ने नाराजगी की वजह से हेड क्वार्टर के दरवाजे भी तोड़ दिए.

Advertisement

दोनों नेताओं के समर्थकों की झड़प के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग अपने हाथों में कुर्सियां लेकर खड़े खड़े हुए हैं, जबकि कुछ लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही गुस्साए लोगों ने पार्टी कार्यालय के गेट भी तोड़ डाले.

आम परिषद की बैठक के विरोध में सड़क पर बैठे पनीरसेल्वम के समर्थक


ओ पन्नीरसेल्वम के समर्थकों ने चेन्नई के रोयापेट्टा में AIADMK के मुख्यालय के बाहर वनगरम में ई पलानीस्वामी के नेतृत्व में आय़ोजित हो रही आम परिषद की बैठक का विरोध किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए. वहीं राजनीतिक घमासान के बीच अन्नाद्रमुक के नेता डी जयकुमार ने कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए नहीं रखने के लिए द्रमुक की आलोचना की है. 

जनरल काउंसिल की बैठक में फैसला, खत्म किए ये पद

ई पलानीस्वामी की अध्यक्षता में अन्नाद्रमुक आम परिषद की बैठक वनगरम में पार्टी कार्यालय में हुई. सूत्रों के मुताबिक यहां 16 प्रस्तावों के पारित होने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि AIADMK ने समन्वयक और संयुक्त समन्वयक का पद समाप्त कर दिया है. जबकि महासचिव पद का मार्ग प्रशस्त करने के लिए दोहरे नेतृत्व को भी समाप्त करने की बात कही गई है. 

जयललिता, पेरियार और MGR को भारत रत्न की मांग 

Advertisement

आम परिषद की बैठक में पेरियार, एमजी रामचंद्रन (MGR) और जयललिता के लिए भारत रत्न की मांग का प्रस्ताव पारित किया गया. इसके साथ ही जनरल काउंसिल ने अन्नाद्रमुक के दोहरे नेतृत्व को खत्म करने और पार्टी के लिए उप महासचिव पद सृजित करने का प्रस्ताव पारित किया. आम परिषद की बैठक में एक और महत्वपूर्ण फैसला लिया गया. मसलन, OPS की प्राथमिक सदस्यता खत्म कर दी गई है. साथ ही आर वैथिलिंगम, मनोज पांडियन, जेसीडी प्रभाकरन का भी निष्कासन हुआ है. 

तमिलनाडु सरकार ने सील किया AIADMK का हेडक्वार्टर 

AIADMK भी पन्नीरसेल्वम को विधानसभा में विपक्ष के उप नेता के पद से हटाने की योजना बना रही है. कहा जा रहा है कि जल्द ही विधायकों की बैठक बुलाई जानी है और इसमें पार्टी के भीतर पन्नीरसेल्वम को हटाने और विपक्ष के अन्य उपनेता को नियुक्त करने के निर्णय पर चर्चा हो रही है. वहीं तमिलनाडु के राजस्व विभाग ने OPS और EPS के समर्थकों के बीच हुई झड़पों के मद्देनजर AIADMK मुख्यालय को सील कर दिया. OPS समर्थकों ने दिन में हेडक्वार्टर का दरवाजा तोड़ दिया था. 

हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे, न्याय मांगेंगेः पन्नीरसेल्वम 
 

ओ पन्नीरसेल्वम ने उनके खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद कहा कि उन्हें पार्टी से निष्कासित करना वैध नहीं है. हम कानूनी कार्रवाई करेंगे. उन्हें मुझे हटाने का अधिकार नहीं है. मुझे हमारी पार्टी के 1.6 करोड़ कार्यकर्ताओं ने चुना है. कानून के मुताबिक हम कोर्ट में चुनौती देंगे. मैं कार्यकर्ताओं से मिलूंगा और न्याय मांगूंगा.

Advertisement

सीएम एमके स्टालिन और OPS ने बनाई योजनाः पलानीस्वामी 
 

पलानीस्वामी ने कहा कि हमने पार्टी मुख्यालय के लिए सुरक्षा मांगी थी. हमारी शिकायत के बावजूद पुलिस ने सुरक्षा नहीं दी. आज सीएम एमके स्टालिन और OPS ने मिलकर अन्नाद्रमुक (हेडक्वार्टर) को नष्ट करने की योजना बनाई. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं.

(इनपुट-दिव्यान)

 

ये भी देखें
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement