Advertisement

'डॉक्टर्ड वीडियो' को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भड़के केजरीवाल, कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक 17 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कृषि कानूनों का समर्थन करते दिख रहे हैं.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली ,
  • 03 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST
  • अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार ने ट्वीट किया था वीडियो
  • केजरीवाल बोले- वीडियो डिलीट करके माफी मांगे पंजाब के सीएम
  • बीजेपी की ओर से भी ट्वीट किया गया था डॉक्टर्ड वीडियो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. दरअसल, सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल का किसान बिल के समर्थन करते हुए एक डॉक्टर्ड वीडियो पोस्ट किया गया है. ये वीडियो कैप्टन अमरिंदर के मीडिया सलाहकार द्वारा पोस्ट किया गया है जिस पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जवाब दिया है.

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तुरंत इस वीडियो को नहीं हटाया और माफी नहीं मांगी तो कानूनी कार्रवाई करूंगा. मुख्यमंत्री केजरीवाल के मुताबिक- 'यह डॉक्टर्ड वीडियो है. चौंकाने वाली बात है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने राजनीतिक फायदे के लिए ऐसी गंदी राजनीति का सहारा ले रहे हैं. मीडिया से आग्रह किया कि इस वीडियो को पब्लिश ना करें.'

Advertisement

संबित पात्रा ने भी ट्वीट किया था वीडियो

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक 17 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कृषि कानूनों का समर्थन करते दिख रहे हैं. इससे पहले यही वीडियो दिल्ली बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया था. 

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस वीडियो को डॉक्टर्ड बता चुके हैं और कह चुके हैं कि एक निजी न्यूज चैनल के इंटरव्यू में से काट छांटकर यह वीडियो बनाया गया है. यही नहीं खुद टि्वटर इस वीडियो को 'Manipulated Media' घोषित कर चुका है.

पहले सिसोदिया ने साधा था निशाना 

इससे पहले सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा बीजेपी और संबित पात्रा ने मुख्यमंत्री का एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल तीनों कृषि बिलों का समर्थन कर रहे हैं और उनके फायदे गिना रहे हैं. पहले बीजेपी ने यह वीडियो ट्वीट किया और उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के दूसरे नेताओं और राष्ट्रीय प्रवक्ताओं से भी ट्वीट करवाया. हम अपने वकीलों से बात कर रहे हैं. बीजेपी द्वारा जारी सीएम अरविंद केजरीवाल के डॉक्टर्ड वीडियो के खिलाफ हम कानूनी कार्रवाई करेंगे. 

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV 

सिसोदिया ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि मुझे भारतीय जनता पार्टी पर दया भी आती है. जिस पार्टी की बड़े-बड़े राज्यों में सरकार है. केंद्र में भी पिछले 7 सालों से सरकार है. पीएम मोदी जिस पार्टी के नेता हैं, वह पार्टी आज इतनी बेचारी हो गई है कि उसको अपने कृषि कानूनों की विश्वसनीयता को स्थापित करने के लिए अरविंद केजरीवाल के बयान को तोड़ मरोड़ कर जारी करने की जरूरी पड़ गई है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement