Advertisement

पश्चिम बंगालः 'आपका पेट क्यों बढ़ रहा है... पकौड़े खाना बंद कीजिए', CM ममता ने दी पालिका अध्यक्ष को सलाह

समीक्षा बैठक में झालदा नगर पालिका अध्यक्ष से जब सीएम ममता बनर्जी ने उनके मोटापे को लेकर सवाल किया, तो सुरेश कुमार ने कहा कि मुझे पकौड़े खाना बहुत पसंद हैं. इस पर सीएम ने कहा कि वजन घटाएं. पकौड़े खाना बंद करें. मोटापा कई बीमारियों की वजह है.

सीेएम ममता बनर्जी और नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल (फोटो-सोशल मीडिया) सीेएम ममता बनर्जी और नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल (फोटो-सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 31 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST
  • सीएम ने रोजाना प्राणायाम करने की सलाह दी
  • ममता ने मोटापे के खतरों को लेकर चेताया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समीक्षा बैठक के दौरान कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ले रही थीं. इसी दौरान उन्होंने झालदा नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल को पकौड़े खाने और वजन कम करने की सलाह दी. दरअसल, मामला ये है कि बैठक के दौरान सीएम ने सुरेश अग्रवाल से पूछा कि आपका पेट इतना क्यों बढ़ रहा है. इसे कम कीजिए. इस दौरान ममता ने TMC नेता को हार्ट अटैक समेत दूसरे खतरों को लेकर भी चेताया. कहा कि इसके बहुत नुकसान हैं. इससे बचना है तो नियमित रूप से 'प्राणायाम' करें.

Advertisement

सीएम ममता बनर्जी ने प्रशासनिक समीक्षा बैठक के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल से कहा कि आपका पेट इतना क्यों बढ़ रहा है. और जिस तरह से यह बढ़ रहा है, इससे आपको हार्ट अटैक की दिक्कत हो सकती है. इसके बाद सुरेश कुमार ने सीएम से कहा कि उनका वजन लगभग 125 किलोग्राम है. उन्हें पकौड़े बहुत पसंद हैं. हालांकि वह एकदम फिट हैं. वह रोजाना करीब डेढ़ घंटे एक्सरसाइज करते हैं.

'मुझे पकौड़े बहुत पसंद हैं'

TMC के नेता ने कहा 'दीदी, मैं रोजाना करीब डेढ़ घंटे एक्सरसाइज करता हूं, लेकिन मुझे पकौड़े बहुत पसंद हैं. मैं बिल्कुल ठीक हूं, मुझे न तो शुगर की बीमारी है न ही ब्लड प्रेशर संबंधी कोई समस्या है. इतना ही नहीं, मैं कोई भी दवा भी नहीं लेता हूं.'

'रोजाना करता हूं 1 हजार बार कपालभाति'

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक झालदा नगर पालिका के अध्यक्ष ने सीएम ममता बनर्जी को यह भी बताया कि वह किस तरीके से 'प्राणायाम' करते हैं. इतना ही नहीं सुरेश अग्रवाल ने ये भी दावा किया कि वह रोजाना 1 हजार बार कपालभति करते हैं. 

सीएम की सलाह का करेंगे पालन

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मजाकिया अंदाज में नगरपालिका अध्यक्ष को पकौड़े न खाने की सलाह दी. साथ ही कहा कि मोटापे के बहुत खतरे हैं. वहीं 62 साल के सुरेश अग्रवाल ने कहा कि वह सीएम की सलाह का पालन करेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement