Advertisement

'ताजिया के नाम पर घर तोड़े जाते थे, आज ये मनमाना तरीका नहीं चलता...', BJP कार्यकर्ताओं से बोले CM योगी

सीएम योगी ने कहा कि आप सबके सहयोग से हमने यूपी को माफियाओं से मुक्त किया है. यूपी में आज सुरक्षा का माहौल है. उन्होंने कहा कि पहले मोहर्रम में ताजिया के नाम पर घर तोड़े जाते थे. लेकिन अब कोई मनमानी नहीं चलती है.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 14 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद पहली बार यूपी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक रविवार को लखनऊ में हुई. इस बैठक में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में यूपी में जो परिणाम सामने आए हैं उसे लेकर कार्यकर्ताओं को बैकफुट पर आने की जरूरत नहीं है. सीएम योगी ने कहा कि आप सबके सहयोग से हमने यूपी को माफियाओं से मुक्त किया है. यूपी में आज सुरक्षा का माहौल है. उन्होंने कहा कि पहले मोहर्रम में ताजिया के नाम पर घर तोड़े जाते थे. तार हटाए जाते थे लेकिन अब कोई मनमानी नहीं चलती है. 

Advertisement


'जाति- मजहब से ऊपर उठकर किया काम'

सीएम योगी ने कहा कि हमने जाति और मजहब के नाम पर कभी कोई भेदभाव नहीं किया. 56 लाख गरीबों को बिना किसी भेदभाव के मकान दिए हैं. हमने किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया. 80 करोड़ लोगों को आज भी फ्री में राशन मिल रहा है.पीएम मोदी का एक ही मंत्र है सेवा ही संगठन है. उन्होंने कहा कि हमें बैकफुट पर आने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमने काम करके दिखाया है. सपा पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि समाजवादियों ने धर्म के नाम पर पिछड़े और दलितों का आरक्षण खाने का प्रयास किया था.

यह भी पढ़ें: एक्शन मोड में CM योगी... सहारनपुर में तहसील और RTO दफ्तर में छापा, 19 दलालों-बिचौलियों को भेजा गया जेल


'चुनाव में जाति के नाम समाज को बांटा गया'

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि  चुनाव में समाज को जाति के नाम पर बांटा गया. विदेशी ताकतों के जरिए सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार किया गया. बड़े पैमाने पर षडयंत्र के जरिए  सौहार्द को चोट पहुंचाने की कोशिश की गई. सपा के लोगों ने राम-कृष्ण और शिव के नाम को कलंकित करने की कोशिश की. 

उपचुनाव और 2027 के लिए कार्यकर्ताओं में भरा जोश


सीएम योगी ने कहा कि उपचुनावों के लिए हमें अभी से तैयारी शुरू करनी है. हमारा संकल्प ये होना चाहिए कि 2027 में भी बीजेपी की सरकार बने. सीएम योगी ने कहा कि आज यूपी में बड़े पैमाने पर निवेश हो रहा है. इंफ्रास्ट्रक्टर मजबूत हो रहा है. हमें इस विकास को और आगे ले जाना चाहिए.

नड्डा बोले- हमारे कंधे पर जो जिम्मेदारी वो मौसमी नहीं...

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमें जनता ने फिर से समर्थन दिया है ताकि हम विकसित भारत बना सकें. उन्होंने कहा कि बीजेपी भविष्य की पार्टी है. उन्होंने कहा कि देश में 1500 से अधिक पार्टी हैं,जिनमें अधिकतर परिवारवादी पार्टियां हैं.लेकिन बीजेपी सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ चल रही है.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि कांग्रेस बहुत उत्साह में है लेकिन 13 राज्यों में उनका खाता नहीं खुला.जहां कांग्रेस अकेले लड़ी है वहां उसका स्ट्राइक रेट 26 प्रतिशत है, जहां साथ में लड़ी वहां 50 है. कांग्रेस अब दूसरो के सहारे है. लेकिन वह हमेशा दूसरों को कमजोर करती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement