Advertisement

सीट शेयरिंग को लेकर आज आम आदमी पार्टी की कांग्रेस संग बैठक, AAP की तरफ से पहुंचेंगे ये 4 नेता

आम आदमी पार्टी के चार नेता आज दिल्ली में कांग्रेस नेताओं के साथ मीटिंग करने वाले हैं. दरअसल, आज दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा होगी. इस मीटिंग में आम आदमी पार्टी की तरफ से राघव चड्ढा, संदीप पाठक, सौरभ भारद्वाज और आतिशी पहुंचेंगे.

तस्वीर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच हुई पहले दौर की बैठक की है. (File Photo) तस्वीर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच हुई पहले दौर की बैठक की है. (File Photo)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

विपक्षी पार्टियों के INDIA गठबंधन के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर मंथन चल रहा है. इस बीच कांग्रेस पार्टी आज आम आदमी पार्टी के साथ बैठक करने जा रही है. इस मीटिंग में AAP की तरफ से 4 नेता पहुंचने वाले हैं. आम आदमी पार्टी की तरफ से राघव चड्ढा, संदीप पाठक, सौरभ भारद्वाज और आतिशी कांग्रेस के साथ मीटिंग के लिए जाने वाले हैं. AAP से जुड़ें सूत्रों का कहना है कि आज की बैठक में भी दिल्ली, गोवा, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के लिए सीट शेयरिंग पर ज्यादा फोकस रहेगा.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले 8 जनवरी को भी आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हो चुकी है.  मीटिंग में कांग्रेस और AAP दोनों ने अपनी मांगों और प्रस्ताव संबंधित दस्तावेज साझा किए थे. सूत्रों के मुताबिक बैठक सकारात्मक मानी गई थी. दोनों पार्टियों ने उन रणनीतियों और सीटों की संख्या के बारे में चर्चा की थी, जिन पर वे अलग-अलग राज्यों में चुनाव लड़ना चाहती हैं.

कांग्रेस की तरफ से ये 5 नेता

तब कांग्रेस की तरफ से मुकुल वासनिक, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश की 5 सदस्यीय समिति ने बैठक में हिस्सा लिया था. बता दें कि कांग्रेस ने इसी समिति को इंडिया ब्लॉक में शामिल दलों से सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बात करने के लिए अधिकृत किया है. दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अरविंदर सिंह लवली भी बैठक में शामिल थे. बातचीत के बाद कांग्रेस सांसद मुकुल वासनिक ने कहा था कि चुनाव के कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

Advertisement

पंजाब में कांग्रेस-AAP एक दूसरे पर हमलावर

बता दें कि दिल्ली में कांग्रेस का आम आदमी पार्टी के साथ तालमेल नहीं बैठ रहा है. वहीं, अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में पंजाब के लोगों से 13 में से 13 लोकसभा सीटें मांगी थी. सीएम केजरीवाल के इस बयान के बाद पंजाब में सीट शेयरिंग कैसे होगी इस पर सवाल है. इतना ही नहीं, पंजाब में कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर हमलावर हैं. ऐसे में सीट शेयरिंग की राह आसान नहीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement