
सुष्मिता देव ने कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस के साथ अपनी नई राजनीतिक पारी का आगाज कर दिया है. कांग्रेस में वो ऑल इंडिया महिला कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर थीं, अब उनकी जगह ये जिम्मेदारी नेटा डिसूजा को दी गई है.
मंगलवार को कांग्रेस महासचिव के.सी वेणुगोपाल की तरफ से नेटा डिसूजा की नियुक्ति का पत्र जारी किया गया. पत्र में लिखा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने नेटा डिसूजा को तत्काल प्रभाव से ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया है. ये भी लिखा गया है कि फुल टाइम अध्यक्ष के अपॉइंटमेंट तक उनके पास ये कार्यभार रहेगा.
यूथ कांग्रेस से शुरू किया था करियर
नेटा डिसूजा यूथ कांग्रेस से राजनीति कर रही हैं. वो यूथ कांग्रेस में राष्ट्रीय सचिव रही हैं. इसके बाद वो एनएसयूआई से जुड़ी रहीं. फरवरी 2014 में उन्हें ऑल इंडिया महिला कांग्रेस में जगह दी गई है. फिलहाल, वो यहां राष्ट्रीय सचिव के पद पर हैं. नेटा डिसूजा ने पूर्व अध्यक्ष सुष्मिता देब के साथ मिलकर काफी काम किया है.
सुष्मिता देव बढ़ाएंगी ममता बनर्जी की ताकत
सुष्मिता देव अब तृणमूल कांग्रेस के लिए काम करेंगी. उन्होंने 15 अगस्त को ही कांग्रेस अध्यक्ष को अपना इस्तीफा दिया और इसके बाद टीएमसी ज्वाइन कर ली. सुष्मिता ने कहा है कि वो ममता बनर्जी को अपना आदर्श मानती हैं. उन्होंने बताया कि हमारी तीन जनरेशन कांग्रेस से जुड़ी रही हैं, लेकिन मेरे पिता और ममता दी काफी करीबी रहे हैं.
सुष्मिता ने कहा है कि मुझे उम्मीद है सोनिया जी मुझे आशीर्वाद देंगी और अब मैं ममता जी के नेतृत्व में उनके विजन को और मजबूत करूंगी.