
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख और पार्टी के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने रविवार को भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने एमपी कांग्रेस का इलेक्शन एंथेम जारी करने के मौके पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय एजेंसियों ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को बीजेपी का फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन बताय दिया. जयराम रमेश ने कहा कि मोदी सरकार ने इन एजेंसियों की कार्यप्रणाली को लेकर नया कानून बनाया है और हम वादा करते हैं कि केंद्र में अगर कांग्रेस सत्ता में आएगी तो हम इस कानून में बदलाव करेंगे.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को लेकर भी उन्होंने टिप्पणी की. कांग्रेस नेता ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की है कि पीएम गरीब कल्याण योजना (PMGKY) को अगले 5 साल तक बढ़ाया जाएगा. यहां यह याद करने वाली बात है कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने सितंबर 2013 में संसद द्वारा पारित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) का बार-बार विरोध किया था. PMGKY और कुछ नहीं बल्कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम है जो पहले से ही 80 करोड़ भारतीयों को कवर करता है.'
'पीएम ने खाद्य सुरक्षा-मनरेगा पर अपने स्टैंड से यू टर्न ले लिया'
जयराम रमेश ने आगे कहा, 'यह प्रधानमंत्री के U-टर्न का एकमात्र उदाहरण नहीं है. मनरेगा को लेकर भी उन्हें अपना स्टैंड बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा था, जो महामारी के दौरान जीवनरक्षक साबित हुई. उनकी यह ताजा घोषणा आर्थिक बदहाली और बढ़ती असमानताओं का संकेत है, जो लगातार बढ़कर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. अधिकांश भारतीयों की आय उस तरह से नहीं बढ़ रही है जिस तरह आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं.'
'तेलंगाना, एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस जीत रही'
जयराम रमेश ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस का चुनावी एंथम जारी करते हुए कहा, 'तेलंगाना, एमपी और राजस्थान से भारत जोड़ो यात्रा निकली थी और इन तीनों राज्यों में कांग्रेस सरकार बन रही है. छत्तीसगढ़ से भले ही भारत जोड़ो यात्रा नहीं निकली थी, लेकिन कांग्रेस वहां भी चुनाव जीत रही है.'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश घोटालों में नंबर वन है. उन्होंने कहा कि इतने घोटाले किसी दूसरे राज्य में नहीं हुए. रमेश ने कहा, 'यहां कि भाजपा सरकार ने व्यापमं, पटवारी, नर्सिंग और महाकाल को भी नहीं छोड़ा.' कांग्रेस के गारंटी पत्र पर उन्होंने कहा, 'कर्नाटक में हमने 6 गारंटी दी थी, और पहली कैबिनेट में ही सभी गारंटियां पास कर दी थीं.'
'महादेव ऐप पर बात करने वाले महाकाल लोक पर नहीं बोलते'
छत्तीसगढ़ में महादेव बेटिंग ऐप को लेकर भूपेश सरकार पर उठ रहे सवालों पर जवाब देते हुए जयराम रमेश ने कहा, 'महादेव ऐप पर बात करने वाले महाकाल लोक की बात नहीं करते. छत्तीसगढ़ में बीजेपी घबराई हुई है और हमारे सीएम ने तो 3 महीने पहले मांग उठाई थी कि महादेव ऐप को बंद किया जाए. लेकिन ऐसा नहीं किया. ये लोग अब महुआ मोइत्रा को टारगेट कर रहे हैं. आप देखते जाएं, बीजेपी राजस्थान और छत्तीसगढ़ में ईडी का पूरा दुरुपयोग करेगी. ये सब मोदी-अस्त्र हैं बीजेपी के.'
'पीएम को पर्यावरण से ज्यादा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पसंद है'
दिल्ली समेत देश के अन्य कई शहरों में प्रदूषण की गंभीर स्थिति पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, 'बीजेपी के जो मध्य प्रदेश प्रभारी हैं, वह खुद पर्यावरण मंत्री हैं. 10 सालों में पर्यावरण से जुड़े कानूनों और उनसे जुड़ी संस्थाओं को कमजोर कर दिया गया है. क्योंकि पीएम मोदी को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस ज्यादा पसंद है. पर्यावरण से जुड़े कानून सिर्फ एक बार हमारी सरकार बने थे, जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं.'