Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में किस तरह होगा मतदान? इलेक्शन बॉडी ने दिखाया डेमो

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 17 अक्टूबर को निर्धारित हैं. इससे पहले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. खड़गे और थरूर दोनों ही डेलिगेट्स से उनके पक्ष में मतदान करने के लिए अलग-अलग राज्यों में घूम-घूमकर अपील कर रहे हैं. आज मधुसूदन मिस्त्री ने सार्वजनिक तौर पर दिखाया कि किस तरह 17 अक्टूबर को मतदान होगा.

कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने मतदान की प्रक्रिया का डेमा दिया. कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने मतदान की प्रक्रिया का डेमा दिया.
मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है. सियासी सरगर्मियां भी तेज होती नजर आ रही है. तय समय के मुताबिक 17 अक्टूबर को मतदान होना है. दोनों प्रत्याशी मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर मतदान करने जा रहे डेलिगेट्स को अपने पक्ष में करने के लिए अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं. 

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने बुधवार को बताया कि पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए किस तरह मतदान किया जाएगा. उन्होंने मतदान का तरीका समझाते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का पूरा चुनाव गुप्त मतदान के जरिए होगा. मिस्त्री ने कहा कि हम चुनाव को लेकर सभी का संदेह दूर कर देना चाहते हैं.

Advertisement

मधुसूदन मिस्त्री ने प्रेस कांफ्रेंस कर बैलेट बॉक्स और बैलेट पेपर का भी प्रदर्शन किया, जिसके जरिए चुनाव होने हैं. उन्होंने आगे कहा कि एक के बाद एक सभी राज्यों के बैलेट बॉक्स खोले जाएंगे. इसके बाद अंत में सभी राज्यों के बैलेट पेपर को मिला दिया जाएगा और उसके बाद काउंटिंग शुरू होगी. 

दोनों कैंडिडेट ने किए चुनावी वादे

बता दें कि हाल ही में शशि थरूर ने अध्यक्ष चुनाव को लेकर अपना मेनिफेस्टो जारी किया था. वहीं, इसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी बड़ा ऐलान किया था. 

शशि थरूर ने किया ये ऐलान

1. युवाओं-महिलाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को सशक्त बनया जाएगा.

2. प्रदेश, जिला और ब्लॉक संगठन के फैसले दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के बजाय स्थानीय स्तर पर करने का फॉर्मूला रखेंगे.

3. मेहनती कार्यकर्ताओं को अधिक सम्मान दिया जाएगा.

Advertisement

4. 50 से कम उम्र के लोगों को संगठन में अहम पद, चुनाव में टिकट और एक सीट पर 2 चुनाव हारने वाले को दोबारा नहीं मिलेगा टिकट.

5. अध्यक्ष बने तो कार्यकर्ताओं से सीधे रिश्ते बनाए रखने पर जोर देंगे.

खड़गे ने भी किए कई वादे

1. चुनाव जीते तो पार्टी के 50 फीसदी पदों पर 50 साल से कम उम्र के नेताओं की नियुक्ति होगी.

2. उदयपुर डिक्लेरेशन को पूरी तरह से लागू किया जाएगा.

3. महिलाओं, एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के नेताओं को भी उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा.

4. सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी नेता एक पद पर पांच साल से अधिक समय तक ना बना रहे.

5. बीजेपी के खिलाफ 2024 के चुनाव में पूरी ताकत के साथ लड़ने के लिए पार्टी को तैयार किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement