Advertisement

कांग्रेस का दावा- अमित शाह से जुड़ा वीडियो शेयर करने पर पार्टी नेताओं को X से मिला नोटिस

कुछ कांग्रेस सांसदों और नेताओं ने मंगलवार को राज्यसभा में संविधान की 75 गौरवशाली वर्षों की यात्रा पर बहस के जवाब में अमित शाह के एक वीडियो क्लिप को शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बीआर अंबेडकर के बारे में बात की और इसे लेकर विपक्ष पर हमला किया. इसको लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां लगातार बीजेपी और अमित शाह को घेर रही हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह का इस्तीफा तक मांगा है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
राहुल गौतम
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कुछ वीडियो क्लिप शेयर करने पर उसके नेताओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से नोटिस मिला है. कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक एक्स द्वारा गृह मंत्रालय के साइबर अपराध समन्वय केंद्र से प्राप्त नोटिस के संदर्भ में ये नोटिस भेजे गए हैं, जिसमें उनके द्वारा साझा की गई सामग्री को भारत के कानून का उल्लघंन बताते हुए हटाने के लिए कहा गया है. हालांति भेजे गए नोटिस पर एक्स या एमएचए के साइबर अपराध समन्वय केंद्र से कोई पुष्टि नहीं हुई. 

Advertisement

बता दें कि कुछ कांग्रेस सांसदों और नेताओं ने मंगलवार को राज्यसभा में संविधान की 75 गौरवशाली वर्षों की यात्रा पर बहस के जवाब में अमित शाह के एक वीडियो क्लिप को शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बीआर अंबेडकर के बारे में बात की और इसे लेकर विपक्ष पर हमला किया. इसको लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां लगातार बीजेपी और अमित शाह को घेर रही हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह का इस्तीफा तक मांगा है.

अमित शाह ने अपना रुख स्पष्ट करने के लिए बुधवार को बीजेपी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता तथ्यों को तोड़-मरोड़ रहे हैं और राज्यसभा में अंबेडकर पर उनकी टिप्पणियों को विकृत कर रहे हैं. गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि संविधान पर चर्चा के बाद विपक्षी पार्टी को अम्बेडकर विरोधी और आरक्षण विरोधी के रूप में स्थापित करने के बाद कांग्रेस ने उनके खिलाफ झूठी बातें फैलाना शुरू कर दिया.

Advertisement

अमित शाह ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि कांग्रेस के खिलाफ सदन के अंदर और बाहर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अब बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय के अनुरोध पर नियम 14सी के तहत कांग्रेस के हैंडल को नोटिस जारी किया गया है. हालांकि अभी तक उक्त हैंडल/ट्वीट के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई है, लेकिन कहा गया है कि कानून प्रवर्तन एजेंसी से कानूनी अनुरोध मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement