Advertisement

'पनौती' वाली जंग में कूदे दिग्विजय सिंह, बोले- मैंने इसके अर्थ का पता लगाया... 

'पनौती' शब्द को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी घमासान मच गया. राहुल गांधी ने राजस्थान के जालौर में कहा था, अच्छा भला वहां हमारे लड़के वहां वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया. अब दिग्विजय सिंह ने पनौती शब्द का अर्थ बताया है.

दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो) दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 22 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान में रैली के दौरान वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार का भी जिक्र किया. राहुल ने कहा, अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया. राहुल गांधी ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा पीएम मोदी की तरफ माना जा रहा है. राहुल के इस बयान के बाद कांग्रेस और बीजेपी में सियासी घमासान मच गया. राहुल के बयान के बाद बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने प्रियंका गांधी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'इंदिरा गांधी को अब लोग पनौती बोलेंगे. इसके बाद से कांग्रेस और बीजेपी नेताओं द्वारा ट्विटर पर पनौती को लेकर जंग छिड़ गई. अब सोशल मीडिया पर जारी जंग में दिग्विजय सिंह भी कूद गए.

Advertisement

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा,  'पनौती' का क्या अर्थ है? मैंने पता लगाया. यह एक नकारात्मक शब्द है. जब कोई काम होते-होते रह जाए तो उस इंसान को 'पनौती' कह दिया जाता है. पनौती शब्द का इस्तेमाल उस व्यक्ति के लिए किया जाता है जो अपने आस-पास के लोगों के लिए दुर्भाग्य या बुरी खबर लाता है, इसीलिए इसे नकारात्मक शब्द कहते हैं. विश्व कप प्रारंभ होते ही सोशल मीडिया पर यह शब्द Trend करने लगा. यह किसके लिए कहा गया? स्टेडियम में हजारों लोग थे. भाजपा ने मोदी जी को 'पनौती' क्यों मान लिया? वे तो उनकी उनकी नजर में 'विश्वगुरु' हैं. 

क्या कहा था राहुल ने?

दरअसल, राहुल गांधी जनसभा में पीएम मोदी का जिक्र कर निशाना साध रहे थे. इसी दौरान जनसभा में कुछ लोग पनौती पनौती चिल्लाने लगे. इस पर राहुल ने कहा, अच्छा भला वहां हमारे लड़के वहां वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया. टीवी वाले ये नहीं कहेंगे. लेकिन जनता जानती है. इसके बाद राहुल गांधी फिर पीएम मोदी का जिक्र कर निशाना साधने लगे.

Advertisement

 

बीजेपी ने राहुल गांधी को घेरा

राहुल के बयान को लेकर बीजेपी आगबबूला हो गई. बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा, जालौर में राहुल गांधी पनौती जैसे शब्दों का प्रयोग करके भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का अपमान कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, उन्होंने (राहुल गांधी) अपना असली रंग दिखा दिया है, लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि उनकी मां सोनिया गांधी द्वारा गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी को 'मौत का सौदागर' कहे जाने के बाद कांग्रेस गुजरात में कैसे डूब गई थी. 

 

कांग्रेस ने हार का ठीकरा मोदी पर फोड़ा 

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष ने वर्ल्ड कप में भारत की हार का ठीकरा पीएम मोदी के सिर ही फोड़ दिया. उन्होंने कहा, मोदी को देखकर खिलाड़ी तनाव में आ गए. मोदी को मैच में नहीं जाना चाहिए था. मोदी के वजह से हम हार गए. क्योंकि खिलाड़ी दबाव में आ गए थे. वही हार का कारण था. WORLD CUP से पहले मिल लेते इतना ही मनोबल बढ़ाना था तो उस दिन फाइनल में नहीं जाना चाहिए था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement