Advertisement

सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में एडमिट, कोरोना के बाद बढ़ी दिक्कत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला का कहना है कि सोनिया गांधी को अस्पताल में निगरानी के लिए रखा जाएगा. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. सभी शुभचिंतकों को उनकी चिंता और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. 

सोनिया गांधी (फाइल फोटो) सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST
  • फिलहाल सोनिया गांधी हालत स्थिर बताई जा रही है
  • कांग्रेस आलाकमान कोरोना से संक्रमित हो गई थीं

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोविड से संबंधित समस्याओं के कारण रविवार को गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो जून को सोनिया गांधी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी. इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला का कहना है कि सोनिया गांधी को अस्पताल में निगरानी के लिए रखा जाएगा. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. सभी शुभचिंतकों को उनकी चिंता और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. वहीं, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी आलाकमान के अच्छे स्वास्थ्य और जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है.

Advertisement

 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सोनिया गांधी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती के स्वास्थ्य के बारे में चिंतित हूं. सोनिया गांधी जी को कोविड से संबंधित समस्याओं के कारण आज गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं. 

ममता बनर्जी ने जल्द स्वस्थ होने की कामना

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी सोनिया गांधी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "अभी पता चला है कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता श्रीमती सोनिया गांधी को कोविड के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हम सभी उनके जल्द स्वस्थ होने और सार्वजनिक जीवन में जल्द वापसी की प्रार्थना करते हैं. भगवान आपका भला करे, सोनिया जी."

Advertisement

बता दें कि नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून को तलब किया है. ईडी ने इस संबंध में समन जारी किया है. इससे पहले ईडी ने 8 जून को तलब किया था, लेकिन कोरोना से संक्रमित होने चलते उन्होंने ईडी से समय मांगा था. अब वो 23 जून को ईडी समक्ष पेश होंगी.  

वहीं, ईडी ने इसी मामले में पूछताछ के लिए राहुल गांधी को 13 जून को तलब किया है. वायनाड सीट से सांसद राहुल गांधी को पहले एजेंसी ने 2 जून को पेश होने के लिए था, लेकिन राहुल गांधी उस समय देश से बाहर थे. इसके बाद एजेंसी ने उन्हें 13 जून को मध्य दिल्ली में अपने मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा है. 

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी की पेशी से पहले सभी सांसदों और वरिष्ठ नेताओं को पार्टी मुख्यालय पहुंचने को कहा है. 13 जून को ये सभी राहुल गांधी के साथ ईडी दफ्तर तक मार्च करेंगे.

2012 में चर्चा में आया था नेशनल हेराल्ड केस

नेशनल हेराल्ड का मामला 2012 में चर्चा में आया था. तब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्रायल कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि कुछ कांग्रेसी नेताओं ने गलत तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड (वाईआईएल) के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया है. स्वामी ने आरोप लगाया था कि यह सब कुछ दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित हेराल्ड हाउस की 2000 करोड़ रुपये की बिल्डिंग पर कब्जा करने के लिए किया गया. साजिश के तहत यंग इंडियन लिमिटेड को टीजेएल की संपत्ति का अधिकार दिया गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement