Advertisement

पवन बंसल ने बजट को बताया चुनावी, पूछा- BJP के बिहार में फ्री वैक्सीन के वादे का क्या हुआ?

बंसल ने कहा कि बिहार में मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का वादा बीजेपी ने किया था लेकिन चुनाव के बाद ऐसा कुछ नहीं हुआ. लोगों ने इसे लेकर उम्मीद भी लगाई थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि बजट को राज्यों में होने वाले चुनाव को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

कांग्रेस के नेता पवन बंसल. (फाइल फोटो) कांग्रेस के नेता पवन बंसल. (फाइल फोटो)
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 02 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST
  • बिहार में फ्री वैक्सीन के वादे पर बंसल ने उठाए सवाल
  • बंसल ने बजट को बताया चुनावी
  • वित्त मंत्री के प्रदर्शन को बताया निराशाजनक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पार्टी प्रमुख पवन बंसल ने बजट को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि संसद में जो बजट पेश किया गया वो एक राष्ट्र एक बजट नहीं है. उन्होंने कहा कि यह बजट राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

बंसल ने कहा कि बिहार में मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का वादा बीजेपी ने किया था लेकिन चुनाव के बाद ऐसा कुछ नहीं हुआ. लोगों ने इसे लेकर उम्मीद भी लगाई थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि बजट को राज्यों में होने वाले चुनाव को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

Advertisement

कृषि कानून और किसानों के प्रदर्शन को लेकर पवन बंसल ने कहा कि सरकार यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि सिर्फ पंजाब के किसान ही प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि हरियाणा के किसान भी इस प्रदर्शन में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अब तो अन्य राज्यों से भी किसान इस प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं. पवन बंसल ने राजस्थान निकाय चुनावों में कांग्रेस की जीत को लेकर कहा कि इससे पता चलता है कि कांग्रेस आम लोगों की पसंद है.

बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बंसल ने कहा कि जब यूपीए कार्यकाल में कुछ मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे तो उन मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था. इनमें मैं, अश्विनी कुमार और कई अन्य नेता शामिल थे. हम लोगों ने नैतिक मूल्यों और पद की गरिमा बनाए रखते हुए यह फैसला किया था. हम पर आरोप भी साबित नहीं हुए. ये आरोप बेबुनियाद थे और हमें फंसाया गया था. लेकिन मोदी सरकार के कार्यकाल में एक भी नेता ने आरोप के बाद इस्तीफा नहीं दिया है. वित्त मंत्री का प्रदर्शन निराशाजनक है इसके बावजूद भी वह अपने पद से इस्तीफा नहीं दे रही हैं.

Advertisement

देखें-आजतक LIVE TV

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement