Advertisement

'नरेंद्र मोदी को विपक्ष में बैठना चाहिए, तभी तपस्या...', बोले पवन खेड़ा, कहा- ये मेरा ऑब्सेसिव सपना!

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि अब मुझे राज्यसभा के लिए कोशिश नहीं करनी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिटायर हो जाएं इसका क्या फायदा. उन्हें विपक्ष में बैठना चाहिए. और वे सभी अपमान झेलने चाहिए जो हम पिछले 10 साल से झेलते आ रहे हैं. जो हमारे नेताओं ने पिछले 10 साल में झेला है.

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (फोटो- पीटीआई) कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के पॉडकास्ट की बड़ी चर्चा है. कांग्रेस पार्टी के मीडिया और पब्लिसिटी डिपार्टमेंट के चेयरमैन पवन खेड़ा ने इस पॉडकास्ट में कहा है कि अब उनका एक ही सपना है. और ये सपना है कि नरेंद्र मोदी को विपक्ष में बैठना चाहिए. खेड़ा ने कहा कि वे गंभीरता पूर्वक कह रहे हैं कि बिना उनको हराये उनको नहीं लगता है कि तपस्या सफल होगी. 

Advertisement

कांग्रेस नेता ने एएनआई के पॉडकास्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिटायर हो जाएं इसका क्या फायदा. उन्हें विपक्ष में बैठना चाहिए. और वे सभी अपमान झेलने चाहिए जो हम पिछले 10 साल से झेलते आ रहे हैं. जो हमारे नेताओं ने पिछले 10 साल में झेला है. ये एक बहुत ऑब्सेसिव सपना मेरा है. 

ये मेरा ऑब्सेसिव सपना मेरा है

पवन खेड़ा से पूछा गया कि ऐसा सपना पार्टी के किसी दूसरे नेता तो नहीं देखते हैं? या ऐसे किसी सपने की चर्चा करते हैं. इस पर पवन खेड़ा ने कहा कि हो सकता है कि उनका दिल बड़ा हो. लेकिन मैं ऐसा नहीं हूं. बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि वे पीएम मोदी को हटाना चाहते हैं, अमित शाह और योगी को नहीं. ऐसा क्यों है? 

इसके जवाब में पवन खेड़ा ने कहा, "प्रधानमंत्री तो मोदी ही हैं, ये लोग तो सब अभी आपस में लड़ रहे हैं, वे एक दूसरे का हिसाब कर देंगे. बीजेपी में एक आंतरिक टकराव चल रहा है. लेकिन इसमें हमारा कोई हाथ नहीं है."

Advertisement

पवन खेड़ा ने कहा कि आप उनका यकीन करिए, ये लोग खुद भरभराकर गिर पड़ेंगे. 

2004 के बाद भाजपा का क्या हुआ

अटल युग की भाजपा को याद करते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि 2004 के बाद भाजपा का क्या हुआ? वही खींचातानी. उन्होंने कहा, "प्रमोद महाजन जबतक जीवित थे, तब तक क्या हो रहा था. महाजन जी चले गए तो सब शांत हो गया, सिर्फ आडवाणी जी बचे... आगे भी दिख ही रहा है जो हो रहा है."

पवन खेड़ा ने कहा कि नरेंद्र मोदी को हटाने का काम 2029 से पहले होगा. इसके लिए 29 तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है. इस देश को 2029 तक चुनाव के लिए इंतजार नहीं करना होगा. पवन खेड़ा ने मध्याविधि चुनाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इसके लिए तैयार है. हम इसी अनुसार चल रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement