Advertisement

National Herald Case: राहुल गांधी की 13 जून को ईडी के सामने पेशी, दिल्ली में जुटेंगे कांग्रेस के सांसद

सांसदों के अलावा पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ ईडी दफ्तर तक मार्च करेंगे. कांग्रेस के तमिलनाडु प्रभारी और कर्नाटक के विधायक दिनेश गुंडु राव ने इसकी जानकारी दी है.  

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST
  • राहुल गांधी की पेशी पर कांग्रेस करेगी शक्ति प्रदर्शन
  • तमिलनाडु के कांग्रेस प्रभारी ने दी जानकारी

राहुल गांधी की 13 जून को नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेशी होनी है. कांग्रेस (Congress) ने ईडी के सामने राहुल गांधी की पेशी से पहले सभी सांसदों को पार्टी मुख्यालय पहुंचने को कहा है. सांसदों के अलावा पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ ईडी दफ्तर तक मार्च करेंगे. कांग्रेस के तमिलनाडु प्रभारी और कर्नाटक के विधायक दिनेश गुंडु राव ने इसकी जानकारी दी है.  

Advertisement

दिनेश गुंडु राव का ट्वीट

गुंडु राव ने ट्वीट कर लिखा, "हम 13 जून को अपने नेता राहुल गांधी के साथ चलेंगे. बीजेपी द्वारा ईडी के घोर दुरुपयोग को बेनकाब करने के लिए. हम अपने नेता के साथ खड़े हैं और पूरी ताकत के साथ इस फासीवादी ताकत का मुकाबला करेंगे. भारत की जनता को समझना होगा कि देश का संविधान खतरे में है." 

गुरुवार को कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सभी महासचिवों और प्रदेश अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक बुलाई. इसमें राहुल गांधी की ईडी के सामने पेशी से पहले की रणनीति तैयार की गई.

सोनिया गांधी नहीं हो सकीं पेश 

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित होने की वजह से बुधवार को ईडी के सामने पेश नहीं हो सकीं. इसके बाद सोनिया गांधी ने ईडी के सामने पेश होने के लिए तीन हफ्ते का समय मांगा है, जिसे ईडी की ओर से दे दिया गया है. ईडी अब सोनिया गांधी को नए समन जारी करेगी. 

Advertisement

 

कांग्रेस ने बताई बदले की भावना से कार्रवाई

नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत पूछताछ के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस मिलने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि बीजेपी सरकार सभी मोर्चों पर अपनी नाकामियों को छिपाने में बुरी तरह विफल होने की वजह से छटपटा रही है. देश को गुमराह करने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व के खिलाफ साजिश रची जा रही है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement